इंदौर- शहर में युवाओं व नाबालिग बालकों की नशा कर अपराध की ओर आकृष्ट होने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के  दिशा निर्देशन में, पुलिस उपायुक्‍त श्री हंसराज सिंह जोन-3 नगरीय  पुलिस  इंदौर द्वारा बालक एवं युवाओं की अपराधों में संलिप्तता एवं नशे की ओर अग्रसर होने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने व उन्‍हें जीवन जीने की एक नई दिशा हेतु एक विशेष  “वर्दी से जागी नई उम्मीद’’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके व्दितीय सत्र का आयोजन आज किया गया।

कार्यक्रम की कार्ययोजना के अनुसरण किए जाने हेतु अतिरिक्त  पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रामसनेही मिश्रा एवं काउंसिलंग समिति के अन्य सदस्य श्री रामगुलाम राजदान मनोरोग विशेषज्ञ, श्री जयसिंह परिहार सहायक संचालक चाईल्ड वेलफेयर, डाँ श्री इस्हाक खान सदस्य एन.जी.ओ. (विश्व आरोग्य सेवा संस्थान), श्री रजत नागदा परामर्शदाता (मास्टर ट्रेंनर भारत सरकार), श्री रमेश शर्मा वरिष्ठ नागरिक संयोजक (नगर सुरक्षा समिति), श्री पुरूतोषम यादव वरिष्ठ नागरिक संयोजक (नगर सुरक्षा समिति) एवं उपनिरीक्षक ऋचा त्रिपाठी थाना सेंट्रल कोतवाली की उपस्थिति में कार्यक्रम के व्दितीय सत्र में दिनाँक 18 /01/2025 को सहायक पुलिस आयुक्त श्री तुषार सिंह के निर्देश पर अनुभाग के  थाना संयोगितागंज , थाना पलासिया  एवं थाना छोटी ग्वालटोली  में निवासरत नशे की ओर रूझान रखने वाले नाबालिक बालक , युवाओ एवं उनके परिजनों को थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सतीश पटेल , थाना प्रभारी पलासिया श्री मनीष मिश्र एवं थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली श्री संजू काम्बले  एवं थाना स्टाफ एवं उपनिरीक्षक जालमसिंह चौहान , आर. 3920 सुनील, आर. 1843 विजेन्द्र  की सहायता से कार्यक्रम में कुल 30 परिवारों को शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया ।

 

 

 

 

आगामी कार्यक्रमों के सफल क्रियानवन एवं सूचारू संचालन हेतु अन्य सामाजिक, सांस्कृतिक शैक्षणिक संस्था एवं संगठनों  की सहभागिता ली जावेगी ।

keyboard_arrow_up
Skip to content