इंदौर। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नौकरी का विज्ञापन देखकर संपर्क करने वाले सावधान हो जाए। टास्क जॉब के नाम पर उनके साथ ठगी की जा रही है। छोटा मुनाफा देकर लोगो का भरोसा जीतकर फिर उन्हें शेयर  निवेश का झांसा देकर लाखो रुपए ठगे जा रहे हैं। इस साल 2025 में ही क्राइम ब्रांच के पास पहुंची शिकायतों में 1 करोड़ 20 लाख रुपए की चपत लोगो को लग चुकी है।

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ठगो द्वारा नौकरी के लिए विज्ञापन दिए जाते है। इसमें बताया जाता है कि पर पार्ट टाइम जॉब, टास्क जॉब करके घर बैठे पैसे कमाए। इन पर अप्लाई करने पर ठगो द्वारा टास्क दिए जाते है जिसमे होटल, मूवी, यू ट्यूब चैनल को रिव्यू करले रेटिंग करना होती है। इस टास्क के लिए पहले कुछ राशि जमा करवाई जाती है। टास्क पूरा होने पर मुनाफे के साथ वो राशि वापस कर दी जाती है। इस तरह जब लोगो को भरोसा हो जाता है तो उन्हें ज्यादा मुनाफे का लालच दिया जाता है। उन्हें शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा दिया जाता है। इस तरह उनसे पैसे लेकर एक ग्रुप में उन्हें शामिल किया जाता है साथ ही उनके मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करवाया जाता है। इस एप में उनके द्वारा जमा की गई राशि कई गुना मुनाफे के साथ दिखाई जाती है। लोगो को यह भरोसा दिलाया जाता है कि उन्होंने जो निवेश किया है उसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है। इस तरह लाखो रुपए निवेश कर लिए जाते है। जब लोग पैसा निकालने के लिए संपर्क करते है तो उनसे टैक्स के रूप में पैसे की मांग की जाती है। जब पैसा नही देते तो लोगो को उनका पैसा लौटाया नहीं जाता। तब पता चलता है कि जो मुनाफा उनको बताया गया वह तो फर्जी है। उनका पैसा कही निवेश ही नही किया गया।

 

सोशल मीडिया पर रहे सावधानी–

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर सबसे ज्यादा ऐसे विज्ञापन है। उन्हीं के जरिए लोगो से ठगी की गई। पीड़ित को टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़कर ऐसा भरोसा दिलाया गया की जैसे वह एक ट्रेनिंग का हिस्सा है। 01 जनवरी 2025 से आज दिनांक तक क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित साइबर सेल के पास 140 शिकायत आ चुकी है। इनमें पीड़ित से 1 करोड़ 20 लाख रुपए की ठगी हुई है। इनमें 3 शिकायतें ऐसी है जिनमे 32  लाख रुपए की ठगी हुई है।

 

(1). आवेदक मोहन से टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर विभिन्न खरीदी बिक्री सम्बन्धित ऑनलाइन टास्क देकर शुरुआत में छोटा प्रॉफिट दिया गया बाद आवेदक के साथ 14 लाख इंवेस्टमेंट के रूप में। प्राप्त कर ठगी की गई।

 

(2).आवेदक राजेश से टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर गूगल रिव्यू टास्क देकर शुरुआत में छोटा प्रॉफिट दिया गया बाद आवेदक के साथ 10 लाख इंवेस्टमेंट के रूप में प्राप्त कर ठगी की गई।

 

 

(3).आवेदक राजेश से टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर रेटिंग & रिव्यू टास्क देकर शुरुआत में छोटा प्रॉफिट दिया गया बाद आवेदक के साथ 08 लाख इंवेस्टमेंट के रूप में प्राप्त कर ठगी की गई।

 

 

 

 

 

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content