इंदौर –  शहर में चोरी नकबजनी, लूट आदि संपत्ति संबंधित अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा लगातार प्रभावी  कार्यवाही की जा रही है।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्राँच इन्दौर की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की नवलक्खा पर एक मल्टी के रुम में 02 सन्दिग्ध व्यक्ति अपने दोस्त आमिर के रुम पर रुके हुए है , जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुताबीक योजना के नवलक्खा क्षेत्र की एक मल्टी से 03 आरोपियों  क्रमश : (1). सलीम  खान नि. सूरत गुजरात , (2). नदीम खांन  नि. अंकलेश्वर गुजरात (3).आमिर खांन नि. अंजड बडवानी को पकडा ।

 

आरोपियों के कब्जे से 01 सफेद रंग की स्कार्पियो कार  एंव एक किया कम्पनी की कारनीले रंग की तथा एटीएम कटिंग करने के औजार एंव 10 हजार रुपये नगदी मिले।

उक्त सन्देहियो से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपीगणो ने बताया कि सलीम खांन गैंग का मुख्य सरगना है , जनवरी माह में सलीम एंव नदीम ने मिलकर हरियाणा के इमरान एंव उसके साथियो को बुलवाकर भरुच में एटीएम कटिंग की घटना को अंजाम दिया था ,जिसमें आरोपियो को 03 लाख रुपये मिले थे जो आरोपियो ने आपस में बांट लिये थे ,उसके बाद आरोपीगण वहां से दिल्ली भाग गये थे ,उक्त घटना के कुछ दिनो बाद में सलीम खांन उक्त गैंग को लेकर ही नंदूरबार महाराष्ट्र पहुचा था जहां पर रेकी करने के बाद एक एटीएम कटिंग की घटना को अंजाम दिया था जिसमें आरोपियो को 26 लाख 23 हजार 700 रुपये मिले थे जो आरोपियो ने आपस में बाट लिये थे, बाद वहां से भाग कर आरोपीगण दिल्ली चले गये थे , उसके बाद आरोपियो ने धनबाद ( झारखण्ड ) में एटीएम कटिंग घटना करने की योजना बनाई थी परन्तू गैंग का एक सदस्य लियाकत को दिल्ली पुलिस ने पकड लिया था तो वहां से भाग कर गैंग का सरगना सलीम खांन अपने दोस्त आमीर जो इन्दौर में रहता था उसके कमरे पर आ गये थे जो पिछले दो दिनो से यही पर रुके हुए थे । उक्त सम्बध में भरुच ( गुजरात ) पुलिस से सम्पर्क करने पर उनके यहां पर सदर घटना के सम्बध में अपराध पंजीबद्व होना पाया गया तथा धुलिया महाराष्ट्र पर भी अपराध पंजीबद्व होने पाये गये जिस पर भरुच ( गुजरात ) पुलिस को सूचना दी गई तथा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु उक्त आरोपियो को भरुच ( गुजरात ) पुलिस के सूपर्द किये गये । गैंग के मुख्य सरगना सलीम खांन भरुच जेल में बंद होने के समय जेल मे ही हरियाणा मेवात गैंग के सदस्य इमरान से मुलाकात हुई थी वहां पर ही आमिर से मुलाकात हुई थी , सलीम खांन गैंग का मुख्य सरगना है जिस पर भरुच , सूरत , पलसाणा में अवैध शराब , लडाई झगडा ,मारपीट , लूट आदि के आधे दर्जन करीब केस दर्ज है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content