इन्दौर शहर में अवैध जुआ, सट्टा आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा  IPL क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 06 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के पालन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा थाना जूनी इन्दौर की टीम को थाना क्षेत्र में जुआ एवं सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर, इनमें लिप्त संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्धों की तलाश एवं धरपकड़ हेतु लगाया गया।

दिनांक 21.05.2025 को थाना जूनी इन्दौर के सहा. उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह यादव को मुखबीर सूचना मिली की खातीवाला टैंक मीनाक्षी बिल्डिंग की चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर 401 में  आईपीएल मैच दिल्ली मुंबई के क्रिकेट मैच पर आनलाईन क्रिकेट पर सट्टे का खेल चल रहा हैं। मुखबीर सूचना पर से विधिअनुसार कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन अनुसार उक्त फ्लैट में दबिश दी गई जहाँ पर आरोपियों-

1 अजय यादव  निवासी ग्राम गुड़गाँव जिला खंडवा हाल निवासी फ्लैट  मीनाक्षी पैलेस खातीवाला टैंक इन्दौर

2 रविराज चौहान  निवासी ग्राम खारवा  जिला खंडवा हाल निवासी फ्लैट  मीनाक्षी पैलेस खातीवाला टैंक इन्दौर

3 लोकेन्द्र  यादव  निवासी ग्राम डुडगाँव  जिला खंडवा हाल निवासी फ्लैट  मीनाक्षी पैलेस खातीवाला टैंक इन्दौर

 

4 शक्ति राज  तोमर निवासी ग्राम गुराड़िया जिला खरगोन हाल निवासी फ्लैट  मीनाक्षी पैलेस खातीवाला टैंक इन्दौर

5 लक्की  सिंह चौहान निवासी ग्राम खारवा जिला खंडवा हाल निवासी फ्लैट  मीनाक्षी पैलेस खातीवाला टैंक इन्दौर

6 प्रेम सागर  निवासी ग्राम अंता थाना अंता जिला बारा राजस्थान हाल निवासी फ्लैट मीनाक्षी पैलेस खातीवाला टैंक इन्दौर

को मोके से आईपीएल टुर्नामेंट के दौरान दिल्ली मुंबई क्रिकेट मैच का आनलाईन सट्टा खिलाते हुए पकड़ा जिनके कब्जे से 17 मोबाईल फोन (सेमसंग, मोटोलोला, ओप्पो, पोको, रेडमी, वीवो, रिलयमी) कंपनी के एवं 5 लैपटॉप (एच पी, एसर, एसुस) कंपनी के बरामद किये , पकड़े गये आरोपियों के पास से करीब 5-6 लाख रुपये के आनलाईन सट्टे का लेनदेन का हिसाब किताब भी मिला हैं, जिसके संबंध में विवेचना के दौरान पूछताछ व अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता, सहा. उप निरी. गजेन्द्र सिंह यादव, भरत ठाकुर, प्रधान आरक्षक किशोर सोनगरा, राम प्रसाद बामने आरक्षक श्याम मालवीय, योगेश जाट, जामसिंह भवेल की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content