इंदौर शहर मे अपराधों पर नियंत्रण हेतु चोरी, नकबजनी, लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इनमें लिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा चोरी की घटना का 24 पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।

 

पुलिस थाना तिलक नगर पर दिनांक 26.05.2024 को फरियादी शशांक पहाडिया पिता संजय पहाडिया निवासी जी- 1 साई छाया अपार्टमेंट 84 महादेव तोतला नगर इंदौर ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि  दिनांक 25.05.2024 को वह और उसकी पत्नी दोनो आफिस चले गये थे । शाम को करीबन 7.30 बजे घर आये तो घर का दरवाजा टुटा हुआ तथा घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था । फररियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 454,380 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।

क्षेत्र में चोरी, नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त जोन 02 श्री अभिनव विश्वकर्मा व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन – 02 अमरेन्द्र सिह के दिशा निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई द्वारा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

 

पुलिस टीम द्वारा तुरत कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र की सूचना एवं पूछताछ के आधार पर  आरोपी 1.दीपक  शाही नि- इंदौर एंव 2. आरिफ बेग  निवासी  इंदौर को विधिवत गिरफ्तार किया।

 

पूछताछ में पता चला कि आरोपियों द्वारा घटना मे उपयोग एक्टिवा को घटना से तीन दिन पहले महूं से की थी चोरी उसके बाद दिनांक 25.05.2024 को थाना तिलक नगर क्षेत्र मे उसी एक्टिवा से की थी नकबजनी की वारदात। आरोपियों से चोरी गया मश्रूका एक लेपटॉप, हार्ड डिस्क, स्मार्ट वाच, व आभूषण सहित घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा भी जप्त की गई है।

दोनो आरोपी आदतन अपराधी है जिनमे आरोपी दीपक शाही के विरूद्ध झगड़ा मारपीट, चोरी, अवैध शराब व अवैध हथियार आदि  विभिन्न धाराओं के 06  अपराध तथा आरोपी आरिफ बेग के विरुद्ध चोरी, नकबजनी, अवैध शराब, जुआ एक्ट व अवैध हथियार  आदि  विभिन्न धाराओं के 11 अपराध,शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है।

 

पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। तथा आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

 

उक्त सराहनीय कार्य को करने मे थाना प्रभारी तिलक नगर अजय कुमार नायर, उ.नि. महेन्द्र सिह दण्डोतिया, सउनि संजय सिह चौहान, प्र.आर 3016 मुजफ्फर, आर. 3592 पप्पु रघुवंशी एंव आर.524 विकास की अहम भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content