- ✓आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर, लोगो के साथ झपटमारी की वारदातों को देता था अंजाम ।
- ✓ आरोपी के पास से एक मोबाइल के साथ घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को विधिवत किया जप्त ।
- ✓आरोपी ने अपने शौक पूरे करने ओर जल्दी पैसे कमाने की नियत से करता था ये वारदातें।
इंदौर- शहर में चोरी/नकबजनी, स्नेचिंग व झपटमारी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह एवं पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री कुमार प्रतीक द्वारा क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराध एवं डकैती, लूट करने वाले आरोपियों को घेराबंदी एवं धरपकड कर उनके विरुध्द सख्त कार्यवाही के निर्देशों पर जोन 02 के एडीशनल डीसीपी श्री अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी श्री कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई हैं।
थाना प्रभारी खजराना द्वारा रिंगरोड से लगे आउटर कालोनीयो, भीड़ भाड़ वाले स्थानों , रहवासी संस्था, मल्टी में लगातार हो रही चोरी व नकबजनी एवं लूट से बचने के सबंध में आवश्यक निर्देश दिए गये थे। इसी तारतम्य में टीम बनाकर आरोपियों को राउण्डअप करने हेतु लगाया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण – फरियादी नितीन पिता राजेंद्र झार निवासी रतन बाग कॉलोनी एरोड्रम इंदौर (म.प्र.) ने दिनांक 10/01/2026 को थाने पर हाजिर होकर बताया कि में दिनांक 09/01/2026 को रेडिशन चौराहे के पास एमआर 10 रोड पर रोड क्रॉस कर रहा था तभी एक लड़का बीना नंबर की पल्सर मोटोसाइकिल से आए ओर मेरे दाहिने हाथ में रखा आई फोन प्रो 13 मोबाइल झपट्टा मारकर स्टार चौराहे तरफ भाग गया । उक्त घटना में आरोपी के खिलाफ थाना खजराना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान दुकानों एवं चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में अज्ञात आरोपी के मिले फुटेज व आसपास पूछताछ व जानकारी के आधार पर आरोपी की पतासाजी की गई। जिसमें मुखबिरी सूचना मिली कि उक्त संदिग्ध आरोपी सांझी तालाब दरगाह स्कीम नम्बर 134 खजराना पर मोटरसाइकिल के साथ दिखा है, जिस पर तत्काल एक टीम आरोपी को पकड़ने के लिए मौके पर पहुँची। पुलिस को देखकर संदिग्ध वहां से भागने का प्रयास करने लगा और इसी दौरान पुलिस ने उसे राउण्डअप कर हिरासत में लिया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
आरोपी का विवरण–
- अयाज उर्फ कातिया खान निवासी स्टार किराना के पास सम्राट नगर खजराना इंदौर।
(आरोपी लोहारी का कार्य करता हे एवं 8वी तक पड़ा हे।)
जपतशुदा मश्रुका :– 01 आई फोन प्रो 13 मोबाइल फोन तथा काले लाल रंग की बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल ।
आरोपी को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया कि वे अपने शौक पूरे करने के लिए झपटमारी की घटना को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपी से थाना क्षेत्र एवं अन्य दीगर थानों की लूट एवं झपटमारी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि. संदीप पटेल सउनि राकेश परमार प्रआर. राजेंद्र सिसोदिया, पंकज सांवरिया, मनोज नायडे, संजय खान, आर. जबर सिंह धाकड़ एवं प्रदीप सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।





