✓आरोपी ने फरियादी को बिना परीक्षा के नौकरी दिलाने का दिया था झांसा और की थी 6 लाख रुपए की मांग ।
✓आरोपी ने स्वयं को भी आरक्षक पद पर होना बताया था ।
✓आरोपी पर पूर्व में भी 2 अपराध गैंबलिंग व आर्म्स एक्ट के जिला देवास में पंजीबद्ध है एवं थाना आजादनगर इंदौर में भी की गई है प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ।
इंदौर- पुलिस आयुक्त कार्यालय नगरीय इंदौर में आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र दिया था जिसमें बताया था कि एक व्यक्ति जिसका नाम अजय पाटीदार है जो कि स्वयं को पुलिस आरक्षक बताकर बात कर रहा था एवं ₹6 लाख में बिना परीक्षा दिए आरक्षक पद पर नौकरी दिलवाने की बात कर रहा था। उपरोक्त शिकायत में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए जिसके तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते अग्रिम जांच कर प्रकरण में FIR रजिस्टर कर आरोपी अजय पाटीदार नि. देवास को तकनीकी साक्ष्यों एवं साइबर टीम की सहायता से चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में खुलासे
आदतन आरोपी अजय पाटीदार निवासी देवास 10वी कक्षा तक पढ़ा लिखा है और खेती करता है। आरोपी कई लड़कियों से फ्रेंडशिप करने के इरादे से बातचीत करता था अच्छा प्रभाव बनाए रखने के लिए स्वयं को पुलिस में आरक्षक होना बताता था। उक्त प्रकरण में भी फरियादी को इसी इरादे से मैसेज करते आरोपी को ज्ञात हुआ कि फरियादी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है इसी का फायदा उठाकर नौकरी दिलाने का दिया था झांसा।
पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा अन्य अपराधों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।
आरोपी का नाम- अजय पाटीदार नि.देवास म. प्र.





