इंदौर पुलिस का बढ़ा गौरव व मान।

  पुलिस कमिश्नर इंदौर ने दी महिला प्रधान आरक्षक को बधाई और शुभकामनाएं।

 

इंदौर    अमरावती आंध्र प्रदेश में आयोजित पांच दिवसीय ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2025 में मध्य प्रदेश पुलिस की दो महिला अधिकारियों ने पदक जीतकर पुलिस परिवार को गौरवांवित किया है 

 

       अमरावती आन्ध्र प्रदेश में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यो से पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए थे जिसमें मध्यप्रदेश पुलिस से महिला प्रधान आरक्षक-2206 बबली खाकरे, जो कि वर्तमान में इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच अंतर्गत डीसीआरबी शाखा में पदस्थ है, ने योगा चैंपियनशिप के टूर्नामेंट में भाग लिया था और पूरे देश की पुलिस खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सिंगल आर्टेस्टिक योगासन में ब्रॉन्ज 🥇 मेडल प्राप्त किया इसी प्रकार, उप निरीक्षक (अ) पूनम शर्मा जीआरपी इंदौर ने ट्रेडिशनल योग आसन सिंगल इवेंट में सिल्वर 🥇 मेडल अपने नाम कर मध्यप्रदेश और इंदौर पुलिस को गौरवान्वित किया है।

           

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर, मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही, पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने महिला प्रधान आरक्षक  व उप निरीक्षक के शानदार प्रदर्शन की सराहना कर उन्हे बधाई देकर, आगे भविष्य में भी वो ऐसे ही अपना व पुलिस परिवार का नाम रोशन करें,  शुभकामनाएं दी।

keyboard_arrow_up
Skip to content