● अपनी रचनात्मकता से दे, नशामुक्त समाज के प्रति जनजागरूकता में योगदान ।
इंदौर – नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक प्रदेशव्यापी एक विशेष जनजागरूकता अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” चलाया जा रहा है ।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा उक्त अभियान को पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में संचालित कर नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग के दुष्प्रभावों के प्रति जनता, विशेषकर युवाओं को जागरूक करना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता के लिए रील्स व शार्ट फ़िल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी घोषणा करते हुए अति. पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि नशे के विरुद्ध जनजागृति के इस अभियान में आप सब भी क्रिऐटिविटी दिखाएं। इसके लिये हम संबंधित विषय पर प्रविष्टियाँ आमंत्रित करते हैं।
उक्त प्रतियोगिता में सभी आयु समूहों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
प्रस्तुति विवरण
रील अवधि: 60 से 90 सेकंड
शार्ट फिल्म अवधि: 2 से 3 मिनट
भाषा: हिंदी / अंग्रेजी / हिंग्लिश
फ़ाइल स्वरूप: MP4
अंतिम तिथि: 23 जुलाई 2025 (दोपहर 3:00 बजे)
नियम एवं शर्तें:-
1. प्रविष्टियाँ मौलिक एवं अप्रकाशित होनी चाहिए।
2. रचनाएं नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता पर आधारित होनी चाहिए।
3. अश्लीलता, हिंसा या आपत्तिजनक सामग्री का उपयोग करने पर अयोग्यता हो जाएगी।
4. कॉपीराइट संगीत, क्लिप या छवियों की अनुमति नहीं है।
5. प्रतिभागी केवल 1 प्रविष्टि ही प्रस्तुत कर सकते हैं।
6. अंतिम तिथि के बाद प्रस्तुतियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।
7. आयोजकों के पास सामग्री को साझा करने, प्रदर्शित करने और संग्रहीत करने का अधिकार है।
8. न्यायाधीशों के निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होंगे।
आपकी रील्स व शार्ट फ़िल्म को निर्धारित समय तक 6262626211 (व्हाट्सएप) पर भेजें।
सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को इंदौर पुलिस द्वारा प्रदर्शित, प्रोत्साहित व पुरस्कृत किया जायेगा।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा नशे के दुष्परिणामों के प्रति जनजागरूकता हेतु किए जा रहे प्रयासों के तहत जनहित में जारी।