● 12 साल से थे दोनो पार्टनर, व्यापार के विवाद में दिया हत्या को अंजाम ।
● आरोपी घटना को अंजाम देकर चल रहा था कई दिनो से फरार।
● फरार आरोपी विवेक जैन पर 10 हजार का ईनाम उद्घोषित ।
● आरोपी ने घटना करने के बाद काटी थी, उज्जैन, दिल्ली, हरिव्दार, ऋषिकेश, मथुरा, करौली राजस्थान आदि विभिन्न जगहों पर फरारी।
इंदौर- पुलिस थाना कनाडिया पर दिनांक 23.08.2025 को फरियादी पुनम जैन पति चिराग जैन नि. सी 01 मिलन हाईटस बिचौली मर्दाना कनाडिया इंदौर ने हाजिर थाना आकर मौखिक रिपोर्ट कि मेरे पति चिराग जैन के नाम से स्प्रिंगकिलर की फर्म थी जिसमे विवेक जैन पिता महावीर प्रसाद जैन बिजनेस पार्टनर थे। कुछ समय पूर्व व्यापार में किसी बात को लेकर मेरे पति चिराग जैन व विवेक जैन मे विवाद हो गया था जो करीबन 2 माह पूर्व दोनो में आपस में समझौता कर अपने अपने व्यापार को अलग कर पार्टनरसिप से अलग हो गये थे। आज सुबह करीबन 6 बजे विवेक जैन मेरे फ्लैट पर आया और मेरे पति चिराग जैन पर चाकू से हमला कर भाग गया मेरे पति को मेरा बेटा व पडोसी तत्काल नारायणी हास्पिटल लेकर गये व डाक्टर ने मेरे पति चिराग जैन को उन्हे मृत्य घोषित कर दिया। उक्त रिपोर्ट पर थाना कनाडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रांरभ की गई।
उक्त घटना पर पुलिस कमिश्नर इन्दौर श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर इन्दौर श्री अमित सिंह द्वारा शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करने सबंध मे निर्देश दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री हंसराजसिंह के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलोई के द्वारा एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई हैं। इसी क्रम में थाना कनाडिया पुलिस द्वारा हत्या करने वाले आरोपी विवेक जैन पिता महावीर प्रसाद जैन नि. बाक्तावर रामनगर तिलक नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः मृतक चिराग जैन पिता देवेन्द्र जैन निवासी. सी 01 मिलन हाईटस बिचौली मर्दाना कनाडिया इंदौर का पूर्व से ही आरोपी विवेक जैन पिता महावीर प्रसाद जैन उम्र 40 साल नि. सी 09 बाक्तावर रामनगर तिलक नगर इंदौर से व्यापार मे पार्टनरशिप को लेकर विवाद चल रहा था दिनाक. 23.08.250 को सुबह करीब 6 बजे विवेक जैन चिराग जैन के फ्लैट मिलन हाईटस पर गया वहा पर दोनो में बातचित के दौरान व्यापार को लेकर विवाद हुआ जिसमे आरोपी ने चिराग जैन पर चाकू से हमला कर हत्याकांड को अंजाम दिया और भाग गया।
पुलिस थाना प्रभारी कनाडिया व गठित टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतू आरोपी के घर के आसपास, गृह जिला भिण्ड पर दबिश देकर व आरोपी के रिश्तेदारो से लागतार पुछताछ कर व मुखबिर सुचना संकलित की जा रही थी। दिनांक 09.09.2025 को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई आरोपी विवेक जैन बायपास बेस्ट प्राइज होते हुये अपनी पत्नी से मिलने बाख्तावार राम नगर जा रहा उक्त सूचना को पर फरार आरोपी विवेक जैन जैन उम्र 40 साल नि. सी 09 बाक्तावर रामनगर तिलक नगर इंदौर को घेराबंदी कर बायपास सर्विस रोड बेस्ट प्राइज पास से गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कनाडिया निरीक्षक सहर्ष यादव, उ.नि. सचिन आर्य, उ.नि. दिपक पालिया, आर. जंगजीत जाट, आर. मनोज पटेल, आर. अमित भदौरिया, आर. नीरज जाट, आर. रामभजन गुर्जर व थाना तिलक नगर प्र.आर. अंबिका पटेल, प्र.आर. रोशन यादव, प्र. आर. भोला यादव, जोन-02 सायबर शाखा इंदौर से आर. प्रवीण, आर. विनित मिश्रा की प्रमुख भूमिका रही ।