◆ स्टूडेंट्स ने साइबर अपराधों व महिला अपराधों की जानकारी के साथ ही पढ़ा, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों का भी पाठ।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में लगातार विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी मे दिनांक 26.09.25 को इंदौर पुलिस की टीम शासकीय हाई स्कूल पिल्याहना में पहुंची। टीम के उनि शिवम ठक्कर, सउनि गयेन्द्र यादव ने स्कूल के 225 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों को विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंसियल फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट जैसे विभिन्न फ्रॉड और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके अपराधी किस प्रकार हमें फंसाते हैं यह जानकारी देते हुए, इनसे बचने के लिए सावधानीपूर्वक इनका इस्तेमाल करने और अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर न करने के बारे में समझाईश दी।
टीम व नारकोटिक्स विंग की निरीक्षक सुश्री राधा जामोद द्वारा सभी स्टूडेंट्स को महिला अपराधों व उनकी सुरक्षा के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी के साथ ही वर्तमान परिवेश में जो नशे की गिरफ्त में लोग आते जा रहे हैं उस को ध्यान में रखते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में बताते हुए सभी को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया।