◆ करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु शक्ति मोबाइल टीमो को, पुलिस अधिकारियों ने ब्रीफ कर किया रवाना
◆ शहर के प्रमुख बाजारों व क्षेत्रों में शक्ति मोबाइल निरंतर पेट्रोलिंग कर, रखेगी आसामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर ।
इंदौर- शहर में महिला संबंधी अपराधो पर नियंत्रण तथा करवा चौथ पर्व के दौरान प्रमुख बाजारों में महिलाओ की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए, पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में महिला पुलिस बल सहित शक्ति मोबाइल को लगाया गया है, जो शहर के सभी थाना क्षेत्रों में प्रमुख बाजारों व स्थानों के आसपास तैनात रहेंगी और लगातार पेट्रोलिंग करेंगी।
उक्त शक्ति मोबाइल की 06 टीमों को आज दिनांक 09.10.25 को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती सीमा अलावा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम) श्री राजेश दंडोतिया व रक्षित निरीक्षक श्री दीपक कुमार पाटील सहित अन्य पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में, पुलिस आयुक्त कार्यालय पलासिया इंदौर से इसमें लगे पुरुष व महिला बल को ब्रीफ कर रवाना किया गया ।
करवा चौथ त्यौहार के दौरान महिलाओ के लिए सुरक्षित वातावरण व पूरे उमंग एवं उत्साह से वो त्यौहार मना सके इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ये शक्ति मोबाइल संचालित की जा रही है। जिसमे एक महिला उपनिरीक्षक/सहायक उप निरीक्षक प्रभारी, 02 महिला आरक्षक तथा 01 पुरुष आरक्षक व ड्राइवर सहित 5 लोगों की टीम चार पहिया वाहनों पर तैनात रहेंगी, जो क्षेत्र के प्रमुख बाजार व महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास रहकर लगातार पेट्रोलिंग करती रहेंगी और मनचलों /छेड़छाड़ करने वालों/संदिग्ध दिखने वालो पर और अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगी और उनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करेंगी।