◆ घटना में उपयोग की गई नई मोटरसायकल पल्सर भी की गई जप्त
◆ आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से फरियादी के साथ एटीएम कार्ड एक्सचेंज कर की थी 55,000/- रूपये की ठगी।
◆ ठगी से प्राप्त राशी आरोपियों ने अपने खाते में ट्रांसफर कर अन्य ठगी की घटना को अंजाम देने घूम रहे थे शहर में।
इंदौर- शहर में लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त ज़ोन–02 श्री कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन –02 श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा शहर में धोखाधड़ी व सायबर अपराधों की रोकथाम लगाने और उन पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।जिस पर एसीपी परदेशीपुरा श्रीमती हिमानी मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना परदेशीपुरा ने कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पकड़ा गया है।
दिनांक 03/01/2026 को थाना परदेशीपुरा इन्दौर पर शिकायतकर्ता श्री राजेश जोशी निवासी सत्यम विहार कालोनी इन्दौर द्वारा शिकायत की गई कि दिनांक 02/01/2026 को सुबह करीब 10.00 बजे नंदानगर स्थित सहकारी संस्था के नीचे एसबीआई एटीएम पर रूपये निकालने गया था वहां पर रूपये नहीं निकल पा रहै थे तभी तीन लडके आये और उन्हौंने मदद के नाम पर मुझसे मेरा कार्ड एक्सचेंज कर दूसरा नकली कार्ड दे दिया थोडी देर बाद मेरे मोबाइल पर रूपये कटने के तीन मैसेज आये 55,000/- रूपये कट गये थे । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा, इन्दौर पर अपराध धारा 318(4), 3(5) BNS अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
फरियादी द्वारा थाने पर सूचना देते ही तत्काल थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर0डी0कानवा द्वारा गठित टीम ने लगातार सीसीटीवी कैमरे चैक किये, तकनिकी मदद ली और अपने सूचना – तंत्र के संपर्क में रहकर दिनांक 03/01/2025 को तीन संदेहियों को बाइक सहित रोका और सीसीटीवी कैमरों में दिखे व्यक्ति के हुलिये से मिलान कर पूछताछ की तो उन्हौंने स्वीकार किया कि हम तीनों ने ही कल एक बुजूर्ग दादा से एटीएम एक्सचैंज कर लिया था और उनका 55,000/- रूपया निकाल लिया था । तीनों आरोपिगण (1) रोहित सिंह भदौरिया निवासी ग्राम किशुपूरा जिला भिण्ड (मध्यप्रदेश), (2) हर्षवर्धन सिंह चौहान निवासी ग्राम परडिया मैनपूरी (उत्तरप्रदेश) व (3) अंकित सिंह परिहार निवासी ग्राम परडिया मैनपूरी (उत्तरप्रदेश) को मौके पर दिनांक 03/01/2026 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर प्लेट की 125 सीसी पल्सर मोटरसायकल जप्त की गई है ।
तीनों आरोपी दिनांक 03/01/2026 को अपनी मोटरसायकल की नंबर प्लेट हटाकर किसी ग्राहक को अपना शिकार बनाने के उद्देश्य से परदेशीपुरा क्षेत्र में घुमते दिखे थे जिन्हैं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि बुजूर्ग के एटीएम से प्राप्त ठगी के रूपये में से 40,000/- रूपये स्वंय के बैंक खाते में डिपॉजिट कर लिया है । तीनों आरोपी पुलिस अभिरक्षा में हैं विवेचना जारी है, अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा आर0डी0कानवा, उपनिरीक्षक दीपक जामोद, प्रधान आरक्षक राजकुमार दुबे, आरक्षक मोहरसिंह, आरक्षक जैवेन्द्र गुर्जर व आरक्षक जितेन्द्र की उल्लेखनीय भूमिका रही ।





