◆ आरोपियों ने पूर्व विवाद के चलते दिया था घटना को अंजाम।
◆ पकड़े गये आरोपियो से घटना में प्रयुक्त चाकू एंव कार जप्त
इंदौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भँवरकुआं द्वारा चाकूबाजी कर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ा गया है।
घटनाक्रम – विदित हो कि पूर्व में दिनांक 01/08/25 को फरियादियो का आरोपियो से विवाद हुआ था जिसमें प्रभू डाबर की कार का काँच टूट गया था उसी बात को लेकर दिनांक 10/08/25 को आरोपी अपने साथियो के साथ बलेनो कार से आकर फरियादी के साथी संजू बघेल को मारने हेतु ढूँढ रहा था, तो मजरुह गोपाल व्दारा बोला कि तुम भाग जाओ में बात करता हूँ संजू बघेल के चले जाने पर समझाने गये फरियादी शिवम यादव व मजरुह गोपाल पाटिल को ही चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया, जिन्हे थाना से तत्काल इलाज हेतु भेजा गया । फरियादी घटना की रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआ इंदौर पर अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।
उक्त घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री डॉ. ऋषिकेश मीणा एंव अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन- 4 श्री दिषेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री विजय चौधरी द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना प्रभारी भँवरकुआ ने नेतृत्व में टीम गठित कर, उक्त घटना के आरोपीयो की गिरफ्तारी करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम को दिनांक 10/08/25 को दबिश के दौरान बिलावली तालाब के पास पाल से इंदौर फरार आरोपीयो को पकडा जिनका नाम पता पूछने पर 1. प्रभू सिह डाबर 2. संतोष सिंह डाबर बताया जिन्हे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 02 चाकू व MP09DD0313 कार बरामद की गई। आरोपियो के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य आरोपियो के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी- 1. प्रभू सिह डाबर नि. ग्राम हीरापुर थाना उदय नगर जिला देवास हाल मुकाम मयूर नगर मूसाखेडी इंदौर ,
- संतोष सिंह डाबर निवासी ग्राम मेंहदीपुरा थाना उदयनगर जिला देवास हाल मुकाम मयूर नगर मूसाखेडी इंदौर
पूर्व आपराधिक रिकार्ड –-थाना खुडैल के अपराध क्र 393/19 धारा 302,341,394,397,34 भादवि
थाना खुडैल अपराध क्र -394/19 धारा 379 भादवि
थाना भँवरकुआ अपराध क्र -1184/24 धारा 25 आम्स एक्ट
थाना भंवरकुआ अपराध क्र -819/25 धारा 109,3 (5) बी एन एस
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव, सउनि रोशन भूरिया, आर. 2429 विनीत राजपूत, आर. 1105 शैलेन्द्र, आर. 3949 रविकांत, आर. 1637 शिवपाल ,आर.4043 जीवन सोलंकी,सायबर सेल से आर.2570 गौरव,आर.3495 अरविन्द की सराहनीय भूमिका रही ।