◆ पुलिस द्वारा बेहतर यातायात प्रबंधन हेतु किये जा रहे है हरसंभव प्रयास।
इंदौर – शहर में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर – 7049107620 जारी किया गया है।
उक्त हेल्पलाइन पर कल 24.09.25 को ट्रैफिक पुलिस को कुल 23 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमें से सभी का त्वरित निराकरण किया गया है। जिसमें इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई-
- आबकारी चौराहा, डी आर पी चौरहा सिग्नल बंद
- देवगुराड़िया ब्रिज जाम की सूचना
- पत्रकार चौराहा से तिलक नगर, गुमटी के कारण यातायात बाधित
- तीन इमली से खुड़ैल तक रिक्शा, मैजिक ऑटो बिना परमिट, फिटनेस एवं नशा करके वाहन चलाने संबंधी
- डॉ आयुष मालवीय, क्लिनिक के बाहर वाहन खड़े होने की सूचना
- छावनी पर लोडिंग के कारण जाम लगने की सूचना
- जम जम दरगाह के पास वाहन नो पार्किंग में खड़े होना
- देवास नाका पर भारी वाहन की वजह से जाम की स्थिति
- प्लेटफार्म नंबर 6 पर ट्रेन आने पर ऑटो इ रिक्शा के कारण जाम
- सियागंज में वाहन रोड पर पार्किंग की वहज से जाम की सूचना
- नन्दलाल पूरा सब्जी मंडी से झाँसी मोटर मोहल्ला से रेशम गली तक वाहन खड़े होने जाम
- बंगाली चौराहे से स्कीम नंबर 140 पर सुबह शाम में टर्निंग पे जाम की स्थिति
- कार mp09du0072 नो पार्किग
- एलआईजी चौराहे पे कार डेकोर दुकान की गाड़ियों की वजह से यातायात अवरुद्ध
- मो. सा. Mp09ds 4733 नंबर प्लेट छुपा के चलाते हुए
- C21 मॉल के सामने जाम की सूचना
- सयाजी मुक्ति धाम के पास बस अवैध रूप से संचालित
- मालवा मिल से जंजीर वाला यातायात अवरुद्ध
- कालानी नगर मौसा जलेबी की दुकान की वहज से यातायात बाधित
- मरीमाता लेफ्ट टर्न क्लियर करवाया जाये
- खातीवाला टैंक वाली रोड पे ऑटो डील वाली बुलट के संबंध में।
- राज्मौहल्ला ऑटो रिक्शा द्वारा यातायात बाधित।
- नवलखा से भवर कुआँ लेफ्ट टर्न पे यातायात बाधित
उक्त शिकायतों में उल्लेखित समस्याओ पर त्वरित निराकरण कर जाम हटवाया गया, दुकानों आदि कारण जो यातायात व्यवस्था में परेशानी आ रही थी उसको भी व्यवस्थित कर, सभी को सही तरीके से पार्किंग व यातायात बाधित नही करने के बारे में सख्त हिदायत दी गई। साथ ही लेफ्ट टर्न बाधित, रांग साइड आने वाले, नो एंट्री तथा गलत पार्किंग आदि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है और शिकायतों पर लगातार उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
आम नागरिकों से अनुरोध है कि सुव्यवस्थित यातायात हेतु इंदौर पुलिस को सहयोग दें और किसी भी प्रकार की ट्रैफिक संबंधी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर – 7049107620 पर सूचना दें।