▶️ 600 जोड़ी नकली जूते एवं मशीन डाई जप्त।

 

इन्दौर:- पुलिस कमिश्नरेट इन्दौर द्वारा कॉपीराइट उल्लंघन एवं बौद्धिक संपदा अधिकारों के संरक्षण हेतु की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत थाना एरोड्रम पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय ब्रांड ‘PUMA’ के नाम व लोगो का अवैध उपयोग कर नकली जूते बनाने एवं विक्रय करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में नकली जूते एवं निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जब्त की है।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 22/12/2025 को PUMA कंपनी के अधिकृत जांच अधिकारियों द्वारा थाना एरोड्रम पर उपस्थित होकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि कुछ व्यापारी कंपनी के पंजीकृत ट्रेडमार्क एवं Logo का दुरुपयोग कर घटिया गुणवत्ता के नकली जूते तैयार कर बाजार में बेच रहे हैं। इस अवैध गतिविधि से न केवल कंपनी की साख को नुकसान पहुँच रहा है, बल्कि शासन को भी राजस्व की भारी क्षति हो रही है।

 

शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुखदेव विहार कॉलोनी के पास एक संदिग्ध लोडिंग रिक्शा को घेराबंदी कर रोका गया। तलाशी के दौरान रिक्शे से PUMA ब्रांड के 300 जोड़ी नकली जूते बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹45,000/- है।

 

लोडिंग रिक्शा चालक से सघन पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त माल महालक्ष्मी प्लास्टिक्स, सांवेर रोड, इन्दौर स्थित फैक्ट्री से लोड किया गया था।

 

🏭फैक्ट्री पर दबिश:

दिनांक 23/12/2025 को थाना एरोड्रम पुलिस ने PUMA कंपनी के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से सांवेर रोड स्थित महालक्ष्मी प्लास्टिक्स फैक्ट्री पर योजनाबद्ध दबिश दी। कार्रवाई के दौरान वहां से 300 जोड़ी अतिरिक्त नकली जूते तथा PUMA कंपनी के लोगो युक्त 06 विशेष मशीन डाई (Moulds) बरामद की गईं।

 

उक्त मामले में महालक्ष्मी प्लास्टिक्स के संचालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 895/2025 पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के विरुद्ध  कॉपीराइट अधिनियम भारतीय न्याय संहिता (BNS)के अंतर्गत विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

🔒जब्त सामग्री का विवरण:

नकली जूते: कुल 600 जोड़ी

लोगो युक्त मशीन डाई (Moulds): 06 नग

परिवहन में प्रयुक्त लोडिंग रिक्शा

 

✨इन्दौर पुलिस द्वारा अवैध व्यापार, नकली उत्पादों के निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content