• गाली गलौच मामूली विवाद के कारण आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम।

 

  • आरोपी है आदतन अपराधी, जिसके विरुद्ध पूर्व के भी है पंजीबद्ध अपराध ।

 

इंदौर- शहर के पुलिस थाना हीरानगर को 03.11.25 को सूचना प्राप्त हुई थी कि केटीएम शोरुम के पास चाकूबाजी की घटना हुई है। जिस पर से थाना प्रभारी हीरानगर तत्काल मय बल के घटना स्थल पर पहुंचें जहा पर से घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया। और

थाना हीरानगर इंदौर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

 

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर  विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त (जोन-3) इंदौर श्री राजेश व्यास द्वारा अति० पुलिस उपायुक्त (जोन-3) इंदौर श्री रामस्नेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त (हीरानगर) श्रीमती रुबिना मिजवानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश करने हेतु निर्देशित कर लगाया गया।

 

उक्त निर्देशों पर थाना प्रभारी हीरानगर तत्काल मय बल के घटना स्थल पर पहुंचें जहा पर से घायल को तत्काल अस्पताल भेजा जाकर अलग- अलग टीमों को आरोपी की तलाश हेतु संदिग्ध स्थानो पर रवाना किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल, डॉग स्क्वॉड एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीमों द्वारा किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के स्थानों व आसपास के थाना क्षेत्र के 200 से अधिक सी.सी.टी.व्ही. फुटैज खंगाले गये तथा लोगो से पूछताछ की गयी। आरोपी के संबंध में केमरों को चेक करते संभावित आरोपी का पीछा किया जाकर हीरानगर पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी को चंद घंटों में पकड़ने सफलता प्राप्त की गई।

आरोपी कुणाल को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

आरोपी- – कुणाल पिता सुदेश उर्फ कालू पंवार निवासी ग्राम कोदरिया महू गांव इंदौर

 

बरामदगीः घटना में प्रयुक्त चाकू, आरोपियों के खून से सने हुये कपड़े।

 

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी हीरानगर निरीक्षक श्री सुशील पटेल, उनि शिवराज सिंह ठाकुर उनि. मोहनलाल मालवीय सउनि. दिनेश त्रिपाठी, प्रआर शैलेंद्र मीणा, प्रवीण, आर राघवेंद्र, आर विश्वरतन, तथा थाना बाणगंगा के प्रआर कमलेश प्रधान, आर. जितेंद्र गोयल, रामकुमार त्यागी, प्रमोद की सराहनीय भूमिका रही ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content