• धोखाधड़ी पूर्वक ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले 08 आरोपी गिरफतार।

 

  • आरोपियों के कब्जे से 22 मोबाइल, 17 चेकबुक , 05 लैपटॉप, 21 पासबुक, 31 एटीएम, 21 सिमकार्ड, 1 लाख 10 हजार नगदी एवं रजिस्टर मिले जिनमें ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा जोखा जप्त।

 

  • आरोपी द्वारा लसूडिया क्षेत्र के स्कीम 136 स्थित फ्लैट में, वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा।

 

  • आरोपियों के विरुद्ध गैंबलिंग एक्ट के साथ साथ धोखाधड़ी की धाराओं में भी किया गया है अपराध पंजीबद्ध।

 

 

इंदौर शहर में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच एवं पुलिस थानों की टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

 

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि लसूडिया क्षेत्र के स्कीम 136 स्थित फ्लैट में आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर एसीपी विजयनगर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच टीम  एवं थाना लसूडिया के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त फ्लैट में कुछ व्यक्तियो जो की लैपटॉप एवं मोबाईल के माध्यम से आईपीएल का मैच सहित अन्य खेलों मे ऑनलाइन का सट्टा संचालित कर रहे थे,  पुलिस टीम द्वारा पकड़ा जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम (1). माधव बंसल, (2). तीर्थ सैनी, (3).नितिन उर्फ लखन तेली,(4).राहुल राठौर, (5). देवेंद्र सिंह चौहान, (6). विशाल, (7). लक्ष्य सैनी, (8). अंकित प्रजापति  होना बताया।

 

आरोपीयो से पूछताछ करते  उक्त फ्लैट से Lotus 365 वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न खेलों में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल के मैच में सट्टा खिलवाना स्वीकार किया एवं आरोपियों ने फर्जी नाम से मोबाइल के सिम कार्ड तथा बैंक अकाउंट खुलवाकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन गूगल पर फोन पर क्यूआर कोड के माध्यम से अकाउंट में करते थे अकाउंट से पैसा तुरंत दूसरे सुरक्षित अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया करते थे। आरोपीगण से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि देश के कई शहरों में इस तरह का नेटवर्क फैला है दिल्ली राजस्थान, नोएडा, रायपुर, दुर्ग भिलाई तथा गुजरात और महाराष्ट्र में इस तरह के ऑनलाइन ठगी के सेंटर चल रहे हैं ।

 

फर्जी सिम कार्ड तथा फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर ठगी करने के प्रकरण में आरोपीगण के खिलाफ धारा 419,420 आईपीसी तथा 3 / 4 गैंबलिंग एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है सभी 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से इस अपराध से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

आरोपियों के कब्जे से 22 मोबाइल, 17 चेकबुक , 05 लैपटॉप, 21 पासबुक, 31 एटीएम, 21 सिमकार्ड, 1 लाख 10 हजार नगदी एवं रजिस्टर मिले जिनमें ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा जोखा पाया गया जिसे जप्त कर थाना लसूडिया में आरोपीयो के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content