• आरोपी की महिला मित्र से मृतक की दोस्ती ही बनी उसकी मौत का कारण

 

  • मृतक द्वारा महिला मित्र को परेशान करने पर, आरोपी ने अपने नाबालिक साथियों के साथ मिलककर, दिया इस हत्याकांड को अंजाम।

 

  • आरोपियों ने मृतक को धारदार चाकू एवं ब्लैड से चोटे पहुंचाकर दिया था वारदात को अंजाम

 

  • पुलिस की तत्परता से मात्र 06 घंटे में अज्ञात आरोपी जिसमें एक बालिक तथा तीन नाबालिक आरोपी शामिल है, सभी को अभिरक्षा में लेकर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं ब्लेड तथा घटना के वक्त पहने कपडे, मृतक का मोबाईल फोन एवं पर्स भी किया बरामद।

 

इंदौर- पुलिस थाना एरोड्रम पर दिनाक 04.03.2024 को रात्रि 10-10.30 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई थी कि बाबा श्री गार्डन के पीछे पेपर फेक्ट्री के सामनें लीड्स मल्टी के पीछे हाईलिंक सिटी के किनारे एक खाली मैदान जहां अंधेरा एवं झाडिया है में एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र 30-35 वर्ष करीब होगी, उसका शव खून से सना हुआ पड़ा है। मौके पर थाना एरोड्रम टीम वरिष्ठ अधिकारीगण तथा एफएसएल टीम पहुंची। सभी के द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। घटना स्थल पर अज्ञात मृतक का शव पड़ा था जिसके गले व पेट में तेजधारदार हथियार की चोटंे थी तथा घटना स्थल रक्तरंजित होकर घटना स्थल के आसपास मृतक का बैग आदी पड़ा हुआ था। घटना स्थल पर ही गला धारदार हथियार से रैता हुआ था सूचना पर मर्ग तथा अपराध धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपियो के विरूध्द पजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया। घटना सनसनीखेज गंभीर तथा अज्ञात अधे कत्ल की थी यह पुलिस के लिए अत्याधिक चुनौतीपूर्ण थी।

 

घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं अति. पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में,  पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आदित्य मिश्रा द्वारा उक्त अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपियों की पतारसी हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक शर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त मल्हारगंज श्री विवेक चैहान के द्वारा थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम गठित कर कार्यवाही के लिये लगाया गया। उक्त टीमों के द्वारा घटना स्थल के आसपास के रहवासीगणो, चैकीदारों तथा राहगीरो से पूछताछ की गई। घटना के संबंध में विभिन्न लोगों से पूछताछ तकनीकी सर्विलांस तथा सीसीटीव्ही फुटेज आदि के विश्लेषण करना प्रारंभ किया गया। सतत् प्रयास के दौरान लगभग 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई वही करीब 100 से ज्यादा कैमरों के सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाले गए। इसी प्रकार तकनीकी टीम द्वारा बड़ी मात्रा में डाटा का विश्लेषण का अध्ययन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप मात्र 06 घंटे के अंदर ही घटना को अंजाम देने बाले अज्ञात आरोपी सहित घटना में शामिल अपचारी बालक 03 पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

 

घटना के संबंध में मुख्य आरोपी अंश यादव से पूछताछ की गयी तो अंश ने बताया कि उसकी महिला मित्र द्वारा उसे दो दिन पूर्व बताया था कि एक लड़का तौकिर अहमद जो कि लखनऊ (उ.प्र.) का रहने वाला है, मेरी उससे बाट्सअप पर चेट के माध्यम से दोस्ती हो गई थी । इसी दोस्ती में आरोपी अश की महिला मित्र को मृतक लगातार परेशान कर रहा था और मिलने के लिये बुलाता रहता था। इसी से त्रस्त व परेशान होकर अंश यादव ने अपने छोटे भाई व दो अन्य नाबालिक साथियों के साथ मिलकर तौकिर अहमद को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया और मुताबिक प्लान महिला मित्र द्वारा दो दिन पूर्व मृतक को मिलने का झांसा देकर फोन लगाकर इंदौर आने का कहा गया। जिस पर मृतक तौकिर, महिला मित्र से मिलने इदौर कल रात आया। महिला मित्र एवं मृतक का लगातार फोन पर सपर्क था और महिला मित्र से उसके प्रेमी अंश यादव का संपर्क था। और घटना स्थल पर जैसे ही मृतक तौकिर आया, आरोपी अंश यादव ने अपने नाबालिक साथियो के साथ रैकी करके इस वारदात को अंजाम दिया, जिसमें चाकू व ब्लेड से मृतक पर कई वार किये गये और हत्या के बाद मृतक का मोबाईल व पहचान पत्र आदि पर्स सहित वहा से लेकर मृतक की लाश को वही बगल में 100 मीटर दूरी स्थित झाडियों में फेंक दिया और पहचान निर्धारित न हो इसका पूर्ण प्रयास किया । जहा मृतक का शव जहां फेंका था वह एक अंधेरा व सूनसान स्थान है जो लाश को ठिकाने के लिए उपयुक्त स्थान था। बाद हत्या मृतक के पेंट की जेब से मृतक का मोबाईल फोन निकालकर मोबाईल को फ्लाईट मोड़ पर कर दिया था ताकि पकड़ में न आ सके। लेकिन पुलिस की तत्परता से चंद घंटों में ही गिरफ्त में आ गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर, घटना को अंजाम देने के लिये प्रयुक्त खून से सना हुआ चाकू, ब्लेड एवं आरोपियो द्वारा घटना के वक्त पहने हुए कपडे जो कि खून से सने हुए थे आरोपियो की निशादेही पर बरामद किये है। आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है। महिला मित्र के संबंध में भी पूछताछ जारी है एवं गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। आरोपी अंश यादव उम्र 19 वर्ष  व उसके तीन अन्य नाबालिक साथी निवासीगण  इंदौर है।

 

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम निरीक्षक राजेश साहू, उनि. ए. आर. खान, उनि. भंवर सिंह सिरोके, सउनि रविराज सिंह बैसे, सउनि निर्मल पाटिल, सउनि मुकेश परमार, प्रआर. अरविंद सिंह तोमर, प्रआर. विलियम सिंह, प्रआर. सुनील चैहान, प्रआर. पवन पांडे, प्रआर. कमलेश चावड़ा, प्रआर. जितेंद्र साखला, प्रआर. विजय वर्मा, प्रआर. दिनेश मीना, प्रआर. भोलाराम, प्रआर. संतोष घाटे, प्रआर. मानसिंह, आर. राजू रावत, आर. विशाल दाभाड़े, आर., धर्मेंद्र शर्मा, आर., अमित शर्मा, आर. गजेंद्र धाकड़, आर.मनोज, आर. संजय गौसर, आर. प्रकाश, सैनिक धनीराम और डीसीपी कार्या. जोन-01 के साइबर टीम आर अमित खत्री और प्रशांत ने सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content