- पिछले महिने लसूडिया थाना क्षेत्र की सिमरन सनसाईन मल्टी के दो फ्लेटो में दिन–दहाडे की थी चोरी की वारदात।
- लक्जरी कारो से आते है चोरियां करने, देश के कई राज्यो में कर चुके है चोरियां।
- गैंग के सदस्य की आपस में लखनऊ जेल में हुई थी मुलाकात और फिर करने लगे मिलकर वारदात ।
- गिरफ्तार आरोपी नवीन कश्यप भी आपराधिक प्रवृति का है, जिस पर लखनऊ के गोतमी नगर थाने पर हत्या के प्रयास , अवैध हथियार रखने व लूट के पूर्व आपराधिक रिकार्ड है।
इंदौर – इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में विभिन्न प्रकरणों में फरार व इनामी आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में गंभीर अपराधो में अपराधों में फरार आरोपी के संबंध में प्राथमिकता के साथ पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार ऐसे अपराध में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही थी । इसी दौरान थाना क्राईम ब्राँच इन्दौर की टीम को मुखबिर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई थी कि पिछले महिने जो लसुडिया थाना क्षेत्र के सिमरन साईन मल्टी में दिन दहाडे सूने फ्लेटो में जो चोरियां हुई थी हरियाणा गैंग के द्वारा घटना कारित की गई है ,अन्तरार्ज्यिय गैंग के द्वारा भारत के कई राज्यो में नई–नई लक्जरी कारो से जाकर पाँश मल्टी व कालोनियो मे दिन दहाडे चोरियां करते है , उस गैंग का एक सदस्य नवीन कश्यप है जो मूलत : छत्तीसगढ का रहने वाला है जो अभी इन्दौर में किसी काम से वापस आया है , उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना लसुडिया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी *(1).नवीन कश्यप उम्र 29 साल नि. लखनऊ (यू.पी.) स्थाई पता जिला मुंगेली (छत्तीसगढ)* को पकडा, जिससे पुछताछ की गई , शुरु में तो सन्देही आना कानी करता रहा परन्तू जब पुलिस ने उससे हिकमत अमली व टेक्निकल आधार पर पुछताछ की गई तो सन्देही टूट गया और आरोपी ने *सिमरन साईन मल्टी में विगत माह दिन में सूने फ्लेटो में चोरियां करना कबूल की गई , तथा बताया कि गैंग के साथी आरोपियों की औरा कार से चोरियां करने के लिये इन्दौर आये थे , चोरी करने के समय एक व्यक्ति कार बेठकर रेकी कर रहा था तथा अन्य फ्लेट में उपर जाकर सोने चांदी के गहने व कुछ नगदी रुपये की चोरियां की थी।*
*आरोपी ने बताया कि की हरियाणा गैंग से मेरी मुलाकात लखनऊ जेल में हुई थी तब से ही मेरी इनसे दोस्ती हो गई थी उसके बाद जब जमानत हुई तो बाहर आकर मै भी इनकी गैंग में शामिल हो गया और इनके साथ में काम करने लगा ।*
*आरोपी नवीन कश्यप को थाना लसुडिया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कर जिला न्यायालय मे पेश कर 02 दिन का पुलिस रिमांड लिया है जिससे की उसके साथियो को पकडा जा सके व उक्त अपराध में चोरी गया मश्रूका बरामद किया जा सके तथा आरोपी से शहर की अन्य चोरियो के बारे मे भी पुछताछ की जावेगी ।*