- इंदौर पुलिस द्वारा स्टूडेंट्स व नागरिकों को तिरंगे की कहानी व महत्व बताते हुए, झंडे वितरित कर शान से राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के लिए किया प्रेरित।
इंदौर — हमारे देश की आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगे को पूरे गौरव व सम्मान के साथ देशभर में हर घर पर फहराया जाए, और स्वतंत्रता का ये महापर्व स्वच्छता का भी पर्व बनें इसी को ध्यान में रखते हुए देशवासियों को देशभक्ति की भावना से जोडने और उन्हें देश की आजादी व स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार, “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान” का आयोजन 11 से 15 अगस्त तक किया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष्य में पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनाक 13.08.25 को आयोजित कार्यक्रम-
जी किड्स इंटरनेशनल स्कूल नंदानगर में निबंध, स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 180 बच्चों ने भाग लेकर , अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था।
जिसमें निबंध प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – कनक धारे
द्वितीय स्थान – जोहा बक्शी
तृतीय स्थान पर मानव केदारे रही।
स्लोगन प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान पर गुंजन केदारे
द्वितीय स्थान पर सोनाली कोचुरे
तृतीय स्थान पर लियांशी चौपड़कर रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान पर कनक यादव
द्वितीय स्थान पर अवनीश चौकसे
तृतीय स्थान पर दिव्यांश परमार रहे।
* न्यू एरा पब्लिक स्कूल में देशभक्ति व तिरंगे के महत्व के संबंध में परिचर्चा की और झंडा फहराने के नियमों की जानकारी दी साथ ही बच्चों को तिरंगे का वितरण भी किया गया।
* पुलिस टीम ने डेली कॉलेज में पहुँचकर स्टूडेंट्स को “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान” की जानकारी देकर परिचर्चा की और सभी को तिरंगे झंडे वितरित कर 15 अगस्त को शान से अपने घरों पर व आसपास में झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया।
* मूसाखेड़ी के आसपास बस्तियों में भी पुलिस की टीम लोगों के बीच पहुँची और उन्हें “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान” की जानकारी देकर सभी को स्वच्छता का महत्व बताते हुए, उनमें देशभक्ति की भावना जगाई और सभी को तिरंगे झंडे वितरित कर, 15 अगस्त को शान से अपने घरों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया।