◆ इंदौर पुलिस की टीम ने संपूर्णा अभियान के तहत, RPL माहेश्वरी कॉलेज में स्टूडेंट्स के बीच पहुँच साझा की ये बात ।
इंदौर- महिलाओं व बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से लोगों में जनजागृति लाने के लिए, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध /मुख्यालय) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक 8 दिवसीय विशेष संपूर्णा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत लोगों में इस संबंध में सामाजिक चेतना व जनजागरूकता की भावना लाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम कर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री अंकित सोनी के मार्गदर्शन में उक्त अभियान के तहत अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) श्रीमती प्रियंका डुडवे, सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा) सुश्री सोनू डाबर,उप निरीक्षक श्री शिवम ठक्कर व सउनि गयेंद्र यादव की टीम आज दिनांक RPL महेश्वरी कॉलेज इंदौर में पहुंची और स्टूडेंट्स को महिला अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए, पुलिस अधिकारियों ने सभी से कहा कि, नारी सशक्तिकरण केवल महिलाओं के लिए नहीं, बल्कि समाज की उन्नति और देश के विकास का मार्ग है। अतः पूर्ण आत्मविश्वास व मेहनत से अपने सपनों को साकार करते हुए, अपने परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करने वाली संपूर्णा बनें। तथा छात्रों से भी कहा कि वे भी महिलाओं के मान सम्मान का ध्यान रखते हुए समाज में नई चेतना लाने में सहभागिता करें।
साथ ही उनकों पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन की जानकारी व जागरूकता के पम्पलेट्स वितरित कर, अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।