·        ·        थाने के लिस्टेड गुण्डे गब्बर चिकना के लड़के है आरोपी।

 ·        आरोपी अपने पिता गब्बर चिकना की तरह गुण्डा बनने की चाह रख, अपराध की दुनिया में चाह रहे थे दबदबा बनाना।

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्तज़ोन-04 श्री दिशेष अग्रवाल व  सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर विजय चौधरी द्वारा थाना प्रभारी जूनी इन्दौर को दिये गये निर्देशो के अंतर्गत क्षेत्र में हत्या के प्रयास के प्रकरण मे फरार तीन आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई  है।

 गंभीर अपराधों के फरार आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही के तहत, थाना प्रभारी अनिल गुप्ता को मुखबिर से देर रात सूचना प्राप्त हुई थी कि थाने के लिस्टेड गुण्डे राजेश उर्फ गब्बर चिकना के लडका पियुष वर्मा थाना बाणगंगा क्षेत्र मे घटना करने के बाद से अपने साथियो के साथ फरारी काट रहा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत करने उपरांत कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर आरोपियो को घेराबंदी कर आरोपी पियुष ओर गप्पु उर्फ सुमित को पकड़ा गया। उक्त तीनो आरोपियों को पकड कर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर घटना मे इस्तेमाल की गई कार एंव चायनीस चाकू भी जप्त किया गया।

 घटना का विवरण-  दिनांक 21/08/2025 की रात्रि में लगभग 12.30 बजे पलसीकर पेट्रोल पम्प के सामने फरियादी अजय वर्मा पिता अर्जुन लाल वर्मा निवासी दोलतगंज थाना सेन्ट्रल कोतवाली एवं उसके साथी अयुष वर्मा पिता मुकेश वर्मा नि. दोलतगंज कोतवाली को जान से मारने की नियत से चाकू मारकर घायल कर कार से भागने वाले आरोपी  01-पियुष वर्मा पिता राजेश उर्फ गब्बर चिकना निवासी जबरन कालोनी, 02-अयुष पिता राजेश उर्फ गब्बर चिकना नि. जबरन कालोनी. 03-गप्पु उर्फ सुमित पिता धर्मेन्द्र वर्मा निवासी राजीव नगर इंदौर और 04-सोनु पिता धर्मेन्द्र वर्मा नि. राजीव नगर इंदौर घटना दिनांक से फरार चल रहे थे। उनके दो साथी 05-गंजु उर्फ निलेश परमार नि. जबरन कालोनी एंव एक नबालिक आरोपी को पूर्व मे ही थाना जूनी इंदौर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

उक्त फरार चल रहे आरोपियों में से आरोपी 01-पियुष वर्मा पिता राजेश उर्फ गब्बर चिकना निवासी जबरन कालोनी, 02-अयुष पिता राजेश उर्फ गब्बर चिकना नि. जबरन कालोनी. 03-गप्पु उर्फ सुमित पिता धर्मेन्द्र वर्मा निवासी राजीव नगर को आज दिनांक को गिरफ्तार किया गया है।

 आरोपी पीयूष वर्मा व अयुष वर्मा थाना जूनी इंदौर के लिस्टेड गुण्डे राजेश उर्फ गब्बर चिकना के लड़के है जो पिता गब्बर चिकना की राह पर चलने की मंशा रखते है और अपनी गैंग बना कर शहर में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे।

 जूनी इन्दौर पुलिस के द्वारा हत्या के प्रयास में फरार चल रहे उक्त तीन आरोपियों को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई जिसमे थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता सहित, उनि सतीश गर्ग प्र.आर. किशोर सोनगरा, प्र.आर. विजय कुशवाह, आर. योगेश जाट, आर. मनीष पटेल, आर. विनय सूर्यवंशी का कार्य सरहानीय रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content