आरोपियों के द्वारा पुरानी रजिंश को लेकर कैची मार कर दिया था हत्या को अंजाम ।

 

इन्दौर शहर के थाना मल्हारगंज क्षेत्र मे  दिनांक  17.10.2025 को बडा गणपति चौराहे इन्दौर के पास   सीताराम पार्क वाली गली, इन्दौर में राहुल उर्फ अंकित पिता राजेश  उर्फ राजू राठौर उम्र 33 वर्ष निवासी- 10 तेली बाखल मल्हारगंज इन्दौर की हत्या आरोपियो 1. राजेश शर्मा उर्फ राजू पंडित निवासी  मल्हारगंज इन्दौर 2. राकेश उर्फ लालू  तिवारी  समाजवादी इन्दिरा नगर इन्दौर द्वारा करके फरार हो गए थे। उक्त घटना पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

उक्त घटना पर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री अमित सिंह द्वारा निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस उपायुक्त जोन-1 इन्दौर श्री कृष्ण लालचंदानी के मार्गदर्शन में अति, पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री आलोक शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग मल्हारगंज श्री विवेक चौहान के द्वारा थाना प्रभारी थाना मल्हारगंज वेदेन्द्र सिंह कुशवाह को निर्देशित कर टीम गठित की गई  ।

 

वरिष्ठ अधिकारियो के  निर्देशों के पालान मे टीम  द्वारा घटना को अंजाम देने वाले आरोपीयो की तलाश हेतु लगभग 300 सीसीटीवी कैमरे देखते हुए आरोपियो के घर नजदीकी रिस्तेदारो व मिलने बालों के  ठिकानो पर  दबिश दी गई तथा साइबर सेल व मुखबीर सुचना  पर हत्या के आरोपियों 1. राजेश शर्मा उर्फ राजू पंडित  निवासी -तेली बाखल मल्हारगंज इन्दौर 2. राकेश उर्फ लालू  तिवारी  निवासी- समाजवादी इन्दिरा नगर इन्दौर को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त कैची व मोटर सायकल को बरामद किया गया । प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी वेदेन्द्र सिंह कुशवाह, उनि बी,एस,धुर्वे उनि ब्रजेश शर्मा,सउनि शैलेन्द्र सिह चौहान  प्रधान आर1719 सुधीर, 3132 भूपेन्द्र  सिंह 743 शैलेन्द्र राजाबत, 1946 ध्रुव रावत प्र.आर.3486 अमित तिवारी , प्र आर 2127 महेश कोटिया  , आर 1382 मोंटी धाकड़ , आर 2456 लोकेंद्र ,मप्रआर  457 साधना त्रिपाठी  , मप्र आर सुनीता एवं साइबर सेल टीम जोन 01 की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content