मामूली विवाद पर से आरोपियों ने दिया था हत्या की वारदात को अंजाम 

  घटना घटित होने के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने ने कार्यवाही कर, आरोपियों को धरदबोचा। 

दोनों आरोपी घटना को अंजाम देकर, थे भागने की फिराक में, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।

 

इंदौर- पुलिस थाना एमआईजी पर फरियादी आयुष रणछौर पिता सुनिल रणछोर  निवासी स्वर्णबाग कालोनी इन्दौर ने बताया कि  दिनांक 21/10/2025 को दोपहर 12.45 बजे की बात है कि फरियादी अपने दोस्त शुभम व क्षितिज खोमने (मृतक) के साथ मोनू किराना स्टोर के पास वाली गली में बैठे हुए थे तभी एक स्कुटी एक्सीस 125 सी.सी. व एक मोटरसाईकल पर सवार होकर करण उर्फ रॉक व अभिषेक उर्फ कालू व एक अन्य आरोपी हमारे पास आये और अभिषेक उर्फ कालू तथा करण दोनो ने मेरे दोस्त क्षितिज के नजदीक आकर उसके बाल पकड़कर गाली गलौज करने लगे, तभी हमने बोला कि क्षितिज को छोड दो वह नहीं माने और करण ने कमर से चाकू निकाला और अभिषेक उर्फ कालू ने करण से चाकू छिन कर जान से मारने की नियत से क्षितिज पर चाकू से वार किये जिससे क्षितिज को चोट लगकर खून निकलने लगा चाकू मार कर वह अपनी गाडीयो से भाग गये। तभी क्षितिज की मम्मी रितु खोमने व भाई भी आ गये और हम सभी ने क्षितिज को डी.एन.एस. अस्पताल लेकर गये जहा डाक्ट ने क्षितिज को मृत होना बताया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना एमआईजी पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अति. पुलिस आयुक्त इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके परिपेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अमरेंद्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त परदेसीपुरा श्रीमती हिमानी मिश्रा के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी सी०बी० सिंह के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सी.सी.टी.वी फुटेज प्राप्त किये गए, जिसके आधार पर कार्य करते हुए गठित टीम द्वारा प्रकरण के आरोपी अभिषेक उर्फ कालू और करण उर्फ रॉक के घर पर दबिश दी गई लेकिन दोनों घरों से फरार हो चुके थे। बाद रात्रि में मुखबीर सूचना मिली कि हत्या के आरोपी श्रीमाया होटल के पीछे एबी रोड पर खाली मैदान में गाड़ी पर बैठे हुए है भागने की योजना बना रहे है। टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी की गई आरोपी पुलिस को देखकर गाड़ी से भागे टीम द्वारा पीछा किया गया दोनों आरोपी उबड़ खाबड जगह में गाड़ी घुसा दी फिसलने से दोनों आरोपी गिर पड़े।  बाद दोनों आरोपी अभिषेक उर्फ कालू खंडे उम्र 25 साल निवासी सुंदर नगर इंदौर व करण उर्फ रॉक भगोरे निवासी सुंदर नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी जप्त कर ली अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।  घटना में प्रयुक्त चाकू के बारे में भी पूछताछ जारी है आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।

पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा घटना से एक दिन पहले मृतक क्षितिज खोमने और उसके साथियों के साथ मामूली विवाद होना बताया था जिसमें मृतक क्षितिज द्वारा आरोपीगणों की बेइज्जती की गई थी, जिसका बदला लेने के लिए आरोपियों द्वारा क्षितिज की हत्या की गई। आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त एक एक्सेस गाड़ी जप्त की गई है।

“आरोपी पूर्व से 1 साल के लिए बाउंडओवर है जिन पर बाउंड ओवर का उल्लंघन करने पर पृथक से कार्रवाई की जा रही है।”

 

गिरफ्तार आरोपी-

  1. अभिषेक उर्फ कालू खंडे  निवासी सुंदर नगर इंदौर
  2. करण उर्फ रॉक भगोरे  निवासी सुंदर नगर इंदौर

जप्त मश्रुका- 01 सुजूकी ऐक्सेस कंपनी की स्कूटी क्रमांक एमपी 09/DZ/1530

 

सराहनीय भूमिका

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एमआईजी श्री सी.बी. सिंह तथा उनकी टीम उप निरीक्षक राहुल डाबर उप निरीक्षक कमल माहेश्वरी, उपनिरीक्षक अरुण मलिक ए.एस.आई आनंद कुमार प्रधान आरक्षक लोकेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार चौबे, प्रधान आरक्षक मनोहर सिंह प्रधान आरक्षक सत्येंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक शिव वादव, प्रधान आरक्षक राजू तथा साइबर सेल के आरक्षक प्रवीण की अहम भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content