- इन्दौर ट्रैफिक पुलिस के “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” से जुड़कर जाने, सड़क सुरक्षा व यातायात के नियम।
 
इंदौर – शहर में सुगम, सुरक्षित व सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में बेहतर यातायात व्यवस्था में आमजन की भी भागीदारी बढ़ाने हेतु “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” चलाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में
अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री आर.के. सिंह तथा पुलिस उपायुक्त (जोन 4/यातायात) श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” निरंतर गति पकड़ रहा है। इस अभिनव पहल से कई जिम्मेदार नागरिक/स्टूडेंट्स जुड़ चुके हैं, जो सड़क सुरक्षा के संदेश को समाज तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज मदरलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल के (9 से 12वीं तक) 200 स्टूडेंट और स्टाफ ने , इन्दौर ट्रैफिक पुलिस के “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” से जुड़कर सड़क सुरक्षा नियमों को जाना।
सहायक पुलिस आयुक्त श्री मनोज कुमार खत्री के मार्गदर्शन में यातायात सूबेदार बृजराज अजनार एवं ट्रैफिक एजूकेशन विंग की टीम के द्वारा स्टूडेंट्स को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सीखने और समझने योग्य जानकारी जैसे संकेत बोर्ड, ट्रैफिक सिग्नल, लेन मार्किंग, अंडर एज ड्राइविंग नहीं करने, सुरक्षित सड़क क्रॉस करने, लर्निंग लाइसेंस बनवाने की विधि आदि को ट्रैफिक अल्फाबेट्स और उदाहरणों के माध्यम से रोचक और व्यावहारिक तरीके से प्रस्तुत किया। बच्चों को यह भी बताया कि आप अपने पेरेंट्स को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें जब भी वह बिना हेलमेट घर से निकले तो उन्हें हेलमेट की याद दिलाए, यदि कार में सफर कर रहे हैं तो सीट बेल्ट लगाने के लिए कहें, तेज गति या लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर उन्हें रोके टोके। इस तरह से आप भी सड़क हादसों को रोक सकते हैं और एक ट्रैफिक प्रहरी बनकर समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक कर सकते हैं।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने स्टूडेंट्स से सड़क सुरक्षा से जुड़े सवाल जवाब भी किये। बच्चों ने भी बड़ी ही उत्सुकता के साथ सवालों के जवाब देकर इस अभियान में सहभागिता दी। स्कूल डायरेक्टर सुरजीत सिंह वालिया, प्रिंसिपल जसप्रीत कौर वालिया, स्कूल कोऑर्डिनेटर भावना जोशी, तृप्ति व्यास ने भी भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इंदौर ट्रैफिक पुलिस समस्त नागरिकों से अपील करती है कि वे भी “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” से जुड़कर सड़क सुरक्षा के इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और यातायात जागरूकता में अपना अमूल्य योगदान दें।






