• यातायात पुलिस इंदौर के “ट्रैफिक बाल मित्र” अभियान का दिख रहा सकारात्मक असर

 

इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन श्री अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

 

आज दिनांक 10 मार्च 2025 को आइडियल एकेडमी में साइंस एग्जीबिशन हुआ, जिसमें नन्हे-नन्हें स्टूडेंट ने ट्रैफिक रूल्स के विज्ञान में अपनी रुचि दिखाई और शानदार प्रोजेक्ट के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी सहित अन्य लोगों से नियम पालन की अपील भी की।

विदित हो कि विगत दिनों इन नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए ट्रैफिक पार्क में “ट्रैफिक बाल मित्र” की पाठशाला का आयोजन इंदौर यातायात पुलिस द्वारा किया गया था। बच्चो को यातायात नियमो के पालन की कविता सुना कर नियमो के महत्व को बताया था। यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल हैंड संकेत, स्कूल आते हुए, स्कूल से जाते समय रखी जाने वाली सावधानियां, ट्रैफिक लाइट के नाम व महत्व, ज़ेबरा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन, सुरक्षित सड़क क्रॉस करने का तरीका, गली मोहल्ले में खेलते समय रखी जाने वाली सावधानीआदि के बारे में जानकारी भी दी गयी थी।

बच्चों ने इस कार्यक्रम में बहुत रूची दिखाई और उन्होंने ने ट्रैफिक नियम एवं सड़क सुरक्षा के बारे में बहुत कुछ सीखा था।

स्कूल इंचार्ज भावना भावसार ने बताया कि यातायात पुलिस की पाठशाला में बच्चों ने बहुत कुछ सीखा था। बच्चे भी ट्रैफिक रूल्स को समझने में रुचि ले रहे है, और अपने पेरेंट्स को जागरूक कर रहे है। स्कूली स्तर पर इस तरह के आयोजन होने से जागरूकता बढ़ेगी।

keyboard_arrow_up
Skip to content