• पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर, 126 ग्राम सोना , सोना गलाने की मशीन , 02 मोबाइल -कुल मश्रुका कीमत लगभग 20 लाख रुपये किया बरामद।

 

  • आरोपी है एक शातिर बदमाश जिसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में पंजीबद्ध है कई अपराध।

 

इंदौर-शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 04- इंदौर श्री आनंद कलादगी एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में  सहायक पुलिस आयुक्त सराफा इंदौर श्री हेमन्त चौहान एवं थाना प्रभारी सराफा निरीक्षक श्री राजकुमार लिटौरिया के नेतृत्व में सराफा थाना पुलिस ने सोना ठगी के संगठित प्रकरण का सफलता पूर्वक खुलासा किया है । पुलिस टीम नें सतर्कता एवं तकनीकी जाँच के माध्यम से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग126 ग्राम सोना , सोना गलाने की मशीन , 02 मोबाइल -कुल मश्रुका की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बरामद करने में सफलता मिलीं है।

 

घटना का विवरण –  दिनाँक 13-11-2025 फरियादी अजय यादव पिता धर्मवीर यादव निवासी स्कीम नं. 91 मालवामील चौराहा इंदौर  द्वारा थाना सराफा में शिकायत दर्ज कराई गयी थी कि वीके ज्वेलर्स सराफा इंदौर के नाम से एक पार्सल जो राजकोट से आया था डिलेवरी करने महालक्ष्मी मंदिर राजवाडा से पार्सल पर लिखे नंबर पर सम्पर्क कर आए व्यक्ति द्वारा पार्सल लेकर आर.टी.जी.एस. के माध्यम से पार्सल का भुगतान का आश्वासन देकर बिना रुपये दिये ठगी कर फरार हो गया  ।

प्राथमिक जाँच में यह मामला गंभीर ठगी का पाया गया । इस पर थाना सराफा में प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना प्रारंभ की गयी।

जाँच एव कार्यवाही–

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपीयों की पहचान सुनिश्चित की ।  तत्पश्चात पुलिस नें त्वरित कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार किया तथा ठगी किया गया समस्त सोना बरामद किया ।

 

गिरफ्तार आरोपी – हिमांशु सिह चंदेल उम्र 28 साल नि.मनशाहपुर पोस्ट खपरा जिला जौनपुर उ.प्र.।

 

आरोपी के पूर्व में अपराधिक रिकार्ड-

(1) थाना महाराजगंज जिला जौनपुर उ.प्र. मे अप.क्रं. 149/28-10-2023 धारा 420/504/506 भादवि

(2) थाना डिविजन नं. 06 जिला जालंधर पंजाब मे अप.क्रं.130/09-07-2025 धारा 316 (2)/318(4)/61(2)/305/319(2)/304 बीएनएस का अपराध दर्ज है व जिसका अप.क्रं.130/09-07-2025 धारा 316 (2) /318(4) /61(2) /305 /319(2) /304 बीएनएस मे गिरफ्तारी वारंट जारी है ।

(3) थाना कोतवाली जिला कटनी मे अप.क्रं. 630/2021 धारा 420/34 भादवि

(4) थाना कोतवाली जिला कटनी मे अप.क्रं. 631/2021 धारा 420/34 भादवि

(5) थाना कोतवाली जिला कटनी मे अप.क्रं. 632/2021 धारा 420/34 भादवि

 

पुलिस टीम की भूमिका –

थाना प्रभारी सराफा निरी. राजकुमार लिटौरिया के मार्गदर्शन में  उनि चैनसिह चौहान विवेचक , सउनि अरविंदसिंह चौहान ,प्रआर.676 धर्मेन्द्र पाठक(थाना छत्रीपुरा ) , आर.2365 गौरव,आर.1472 भूपेन्द्र सिंह (थाना छत्रीपुरा ),आर.3883 धर्मेन्द्र सिंह सोनगरा(थाना छत्रीपुरा )  सायबर टीम आर.2570 गौरव परमार,आर.3495 अरविंद पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content