• बायपास आदि पर सुनसान स्थान देखकर, अकेले लोगों व वृद्वजनों आदि के साथ चाकू अडाकर नकदी व मोबाईल लूटकर देते थे वारदातों को अंजाम।

 

  • आरोपियों से चोरी/लूटे गये 19 मोबाईल (कीमती करीब 03 लाख 90 हजार रुपये) सहित एक पिस्टल, 03 चाकू, 01 मोटर साईकिल व नकदी भी की जप्त।
  • आरोपी है आदतन शातिर अपराधी, जिनके विरूद्ध चोरी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट, मारपीट, छेड़छाड़, अपहरण एवं पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर धाराओं के कई अपराध पूर्व से है पंजीबद्ध ।

 

इंदौर शहर में अपराधो की रोकथाम एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधों चोरी, नकबजनी, लूट डकैती, स्नैचिंग आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए, पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सघन एव प्रभावी चैकिंग के निर्देश इंदौर पुलिस को दिए गए है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में नगरीय पुलिस ज़ोन-1 की टीम द्वारा थाना राऊ अंतर्गत लूट का पर्दाफाश करते हुए, एक शातिर अपराधियों की लुटेरी गैंग को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

घटनाक्रम- पुलिस थाना राऊ पर दिनांक 17.04.2024 को फरियादी मोहम्मद ईमरान पिता मोहम्मद हारुन निवासी 81 कलाईगर रोड पुरानी डिपी के पास रतलाम ने थाने पर आकर बताया कि मैं ट्रेलर नम्बर जी.जे. 18 ए.यू. 9623 पर क्लीनरी करता हूँ कल दिनांक 16.04.24 को रतलाम से रोड रोलर भरकर इन्दौर ओमेक्स सीटी में लेकर आये थे ट्रक को ड्रायवर अब्दुल सलाम चला रहा था, हमने रोड रोलर को ओमेक्स सीटी बायपास पर छोडकर, राऊ बायपास रोड से जा रहे थे, हमारे ट्रेलर में डीजल खत्म हो गया तो मैं गाडी से केन लेकर ड्रायवर अब्दुल सलाम को गाडी के पास छोडकर ओमेक्स तरफ पेट्रोल पम्प पर डीजल लेने चला गया करीब आधे घन्टे बाद मैं डीजल लेकर वापस आया तो देखा कि मेरा ड्रायवर अब्दुल सलाम घायल अवस्था में गाडी के पास पड़ा था उसके शरीर से खून निकल रहा था मेरे द्वारा अब्दुल सलाम से पूछा तो उसने बताया कि एक बाईक से आये दो तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मुझे जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर घायल कर दिया तथा मेरा वन प्लस का मोबाइल लेकर, बाईक से फरार हो गए। फरियादी के रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरूध्द थाना राऊ पर अपराध धारा 324,307,34 भादवि का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया। दौराने अनुसंधान घायल की स्थिति बहुत गम्भीर थी ईलाज के दौरान हालत में सुधार होने पर उसके द्वारा हमलावरों द्वारा नगदी एवं चांदी का ब्रेसलेट भी छीन कर ले जाना बताया गया। इस पर से प्रकरण में धारा 394 भादवि का ईजाफा किया गया।

 

क्षेत्र में लूट/डकैती आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में पुलिस उपायुक्त ज़ोन-1 श्री विनोद कुमार मीना ने उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री आलोक कुमार शर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर श्रीमती रुबीना मिजवानी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु थाना प्रभारी राऊ एवं निरीक्षक साईबर सेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगाई गयी

थाना प्रभारी राऊ एवं साईबर सेल की टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर सीसीटीव्ही कैमरो का अवलोकन किया जिसमें संदिग्धों का मूवमेंट धामनोद बडवानी तरफ जाना पाया गया। एक टीम खरगौन बडवानी एवं धार में सम्भावित स्थानो पर लगाई जाकर सीसीटीव्ही केमरो में आये हुलिया के आधार पर आरोपीगणों के हुलिए की पहचान की गई। एवं आरोपीगणो का मुवमेन्ट बडवानी, मनावर एवं खरगौन जिलो में होना पाया गया। बडवानी क्षेत्र में रवाना टीम द्वारा संदिग्धों का पीछा करना शुरु किया जिन्होंने इन्दौर की तरफ वापस अपने ठिकानों की तरफ आए तो पूर्व से ही इन्दौर में लगी टीम ने घेराबंदी कर पकडने का प्रयास किया जो कच्चे रास्ते से पान्दा तरफ भागने लगे जिन्हे घेरा बंदी कर पकड़ा गया।  जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. कल्लु  निवासी खजराना, 2.सलीम अली  निवासी खजराना का होना बताया। घटना के संबंध में हिकमत अमली से से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने साथी 3. अयान अली निवासी  खजराना, 4. बसीर शेख निवासी  आजादनगर, 5. जाहिद मेव निवासी ना खजराना के साथ मिलकर उक्त घटना करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त चाकू एवं लूटे गए मोबाईल, लूटा गया चांदी का ब्रेसलेट के साथ अन्य मोबाईल, एक पिस्टल एवं एक जिन्दा राऊण्ड जप्त किया गया। आरोपियों ने कई वारदातें करना स्वीकार किया है, जिसके संबंध में पूछातछ व जांच की जा रही है।

 

आरोपियों ने पूछताछ पर तरीका ए वारदात बताई कि गैंग का सरगना कल्लु के द्वारा चाकू चलाने में तेज तर्रार सलीम अली को साथ में लेकर बायपास पर सुनसान क्षेत्र में मिलने वाले अकेले लोगों, कपल व वृद्वजनों को चाकू अडाकर नगदी व मोबाईल छीन लेते थे एवं अपने साथी जाहिद, बसीर एवं अयान के माध्यम से उक्त माल को खपाकर, अपने नशाखोरी एवं मौज-मस्ती के शौक को पूरा करते है। इसी दौरान दिनांक 17.04.24 को आरोपियो द्वारा बायपास पर ट्रक ड्रायवर के साथ घटना को अंजाम देने के दौरान ट्रक ड्रायवर द्वारा विरोध करने से उसे पेट व सीने में चाकू घोंपकर प्राणघातक चोट भी पहुंचाई थी।

 

आरोपियों के कब्जे से कई वारदतों में लूटे गये 19 मोबाइल कीमती करीब 3 लाख 90 हजार रूपयें सहित 01 पिस्टल मय 01 जिंदा कारतूस, 03 चाकू, 01 मोटर साईकिल व 1200 रू.नकदी भी जप्त की गयी है।

 

पकड़े गये पांचो आरोपी आदतन शातिर अपराधी है, जिनमें से आरोपी कल्लू के विरूद्ध चोरी, लूट, अवैध हथियार रखने, अपहरण एवं पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर धाराओं के 05 अपराध, आरोपी अयान के विरूद्ध झगड़ा मारपीट कर गंभीर चोंट पहुंचाने का एक अपराध तथा आरोपी जाहिद के विरूद्ध घर में घुसकर मारपीट करने, छेड़छाड़ करने, एस.सी/एस.टी. एक्ट, जुआखोरी, आदि के 04 अपराध विभिन्न थानो पर पंजीबद्ध है।

 

पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा उनसे चोरी/लूटे गये मोबाइलों के संबंध मे ंविस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य वारदातों के भी खुलासे होने की संभावना है।

 

उक्त सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह मरकाम, थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. प्रवीण कुमार जाधव, उनि. महेश कुमार चौहान, सउनि. रोशन भूरिया, सउनि. राम सिंह अखाड़े, प्रआर. बलराम चौहान, प्रआर. अजय सिंह चौहान, प्रआर.. नीलेश सुरालकर, प्रआर.राघवेंद्र., प्रआर. शिवनारायण, प्रआर.. सुरेश लश्करी, आर. देवेन्द्र सिंह अम्ब, आर शशांक तिवारी, आर.. कृष्णकुमार, आर. बीरबल, आर. पवन, आर.. विलियम, प्रआर. अमित तथा साइबर सेल के आर. अमित आर. गोवर्धन व आर. हेमन्त की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content