- पुलिस ने 411 पेटी रायल चैलेज विस्की व 400 पेटी आल सीजन इस प्रकार कुल 811 पेटी अवैध शराब कीमती करीब 85,32,000/- रुपये, की जप्त ।
- अवैध शराब का परिवहन वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर 85,32,000/- रुपये की अवैध शराब व ट्रक किमती 15 लाख रुपये किया जप्त ।
इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु अवैध नशीले पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी करने वालो व इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्रसिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदनसिंह मंडलोई के निर्देशन में थाना प्रभारी कनाडिया के मार्गदर्शन में विस्तृत कार्ययोजना के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कनाडिया ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले को कुल 811 पेटी शराब ट्रक में छुपाकर परिवहन करते बैचने मे सफलता हासिल की है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 22.08.25 को इलाका भ्रमण करते हुए पुलिस थाना कनाडिया टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की एक अशोक लीडेंड कम्पनी का ट्रक सीमेंट बल्कर बाँडी बाला जिसका रजिस्ट्रेसन नम्बर MP09HH6381 है जो अवैध रूप से शराब भरकर आगरा मुम्बई हाईवे पर देवास तरफ से आ रहा है । उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस थाना कनाडिया ने आगरा मुम्बई हाईवे एच. आर रिसोर्ट के सामने कनाडिया इंदौर पहुंचकर नाकाबंदी की कुछ देर बाद आगरा मुम्बई हाईवे पर देवास तरफ से एक अशोक लीडेंड कम्पनी का सीमेंट बल्कर बाँडी वाला ट्रक जिसका रजिस्ट्रेसन नम्बर MP09HH6381 आता दिखा जिसे नाका बंदी कर पकडा , ट्रक ड्रायवर का नाम व पता पूछते उसने अपना नाम प्रेमाराम जाट उम्र 22 साल निवासी ग्राम सरणु पुंजी तहसील बाडमेर जिला बाडमेर राजस्थान का होना बताया जिससे उक्त ट्रक मे क्या है पूछते सीमेंट भरा होना बताया। चेक करते ट्रक की बलकर बाडी मे पेटियाँ भरी होना पाया जिसमे से पेटी के खोलकर चेक करते उक्त पेटी मे शराब की बोतले भरी होना पाया गया। उक्त संदेही आरोपी प्रेमाराम व ट्रक को पकड़कर उसमे से 411 पेटी अंग्रेजी शराब की रायल चेलेंज व्हिस्की तथा 400 पेटी आल सीजन अग्रेजी व्हिस्की शराब इस प्रकार कुल पेटियाँ 811 अग्रेजी शराब (कुल मात्रा 7299 बल्क लीटर) कीमती करीब 85,32,000 रूपये की होना पायी गयी है, जिसे विधिवत जप्त किया गया है और पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम- 1. प्रेमाराम जाट उम्र 22 साल निवासी ग्राम सरणु पुंजी तहसील बाडमेर जिला बाडमेर राजस्थान।
जप्तशुदा मश्रुका- कुल 811 पेटी अंग्रेजी शराब कुल कीमती 85,32,000 लाख रुपये व अशोक लीडेंड कम्पनी का ट्रक क्रमांक MP09HH6381 ट्रक कीमती 15,00,000 रुपये का मश्रुका जप्त किया गया।
पुलिस टीम- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कनाड़िया डॉ. सहर्ष यादव, उनि सचिन आर्य, प्र.आर 2614 महेश प्रजापति, प्र.आर 1221 किशोर सावलिया , आर. 4044 हरीश जाट, आर. 974 धन सिह, आर. 1196 जंगजीत जाट, आर 1358 अमित भदौरिया,, आर 3588 मनोज पटेल, आर 1551 रामभजन, आर.4045 नीरज जाट, आर. 2157 दीपक वर्मा व आर 1362 सुनील यादव की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।.