मेंलें में सायबर जागरूकता के विभिन्न स्टाल्स व कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया लोगो को जागरूक करने का प्रयास।

पुलिस कमिश्नर इंदौर ने सायबर अवेयरनेस को लेकर, एक जागरूकता वीडियों सांग का भी किया लोकार्पण।

सायबर चित्रकला, स्लोगन, क्विज व ओपन माइक आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी किया आयोजन, जिनमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले विजेताओ को किया पुरस्कृत

 

इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुष लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्यों से मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा दिनांक 1 से 11 फरवरी तक चलाए जा रहे सेफ क्लिक अभियान के परिपेक्ष्य में इन्दौर  पुलिस कमिश्नरेट द्वारा भी विगत ग्यारह दिनों से लगातार उक्त अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। उक्त अभियान के समापन के अवसर पर आज दिनांक 11 फरवरी 25 को इन्दौर पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा व इंटरनेट मेला का आयोजन किया गया।

 

गांधी हॉल इंदौर मे आयोजित उक्त सायबर मेले का शुभारंभ पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर श्री अमित सिंह एवं अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव व सभी ज़ोन क डीसीपीगण, डीसीपी क्राइम व ट्रेफिक, अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण और उक्त मेले के प्रायोजकगण, विभिन्न संस्थाओं के सदस्यगण व गणमान्य नागरिकगण सहित भारी संख्या में स्कूल/कॉलेज के स्टूडेंट्स व आम नागरिकगण उपस्थित रहें।

 

इस अवसर पर सायबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता हेतु एडीशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दण्डोतिया एवं विभिन्न सायबर वॉलियटिर्स वं संस्थाओं के सहयोग से 26 लोगों की टीम द्वारा बनाया एक वीडियों सांग को भी लांच किया गया, जिसमें विभिन्न सायबर फ्रॉड से बचने के लिये ध्यान रखने वाली सावधानियों को प्रदर्षित किया गया है, जिससे लोग इन अपराधो के प्रति जागरूक हो सके।

 

उक्त अनूठे मेेलें में सायबर अपराधो के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिये विभिन्न कंपनियों व संस्थानों ने अपने स्टाल्स भी लगाएं जिनका अवलोकन पुलिस कमिश्नर इंदौर ने वरिष्ठ अधिकारियों सहित किया और पुलिस के साथ जनजागृति की इस मुहिम से जुड़ने के लिये सभी की सराहना भी की ।

 

उक्त मेलें मेे विभिन्न कार्यक्रम जैसे अदभुत कम्युनिटी द्वारा नुक्कड़ नाटक, अक्सा इंटरनेशनल द्वारा सायबर अवेयरनेस की एयर होस्टेस के तरीके से सोषल अपली, विभिन्न वीडियो आदि प्रदर्षन किया गया। साथ ही सायबर जागरूकता हेतु चित्रकला, स्लोगन, क्विज व ओपन माइक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चो व युवाओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया जिसमें बेस्ट प्रदर्षन करने वाले निम्न प्रतिभागी रहे, जिन्हे पुरस्कृत किया गया-

ओपन माइक प्रतियोगिता-

प्रथम- अनन्या चौहान

द्वितिय- शुभांगी द्विवेदी

तृतीय पूर्ति करंदीकर

चित्रकला प्रतियोगिता-स्कूल वर्ग मे ं

प्रथम- निषा तंवर, द्वितिय- वाणी जैन, तृतीय-निषा पटेल व सात्वना-निराली परक को मिला

चित्रकला प्रतियोगिता कॉलेज वर्ग में –

प्रथम- नजनीर बैग, द्वितिय-झलक ओझा, तृतीय-आषी मारोठिया व सात्वना पुरस्कार अनिल त्यागी को दिया गया।

स्लेगन प्रतियोगिता-

प्रथम स्थान-प्रेरणा, द्वितिय- अरषद अंसारी तथा तृतीय स्थान हिमा को मिला।

उक्त प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर, प्रषस्ति पत्र भी प्रदाय किये गये तथा इस पूरे अभियान के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभिन्न संस्थाओ के सहयोगियों व पुलिस कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर, सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि, विगत 11 दिनों से उक्त सेफ क्लिक अभियान के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा स्कूल/कॉलेज, कालोनियों/बस्तियों, बैंक, होटल/रेस्टोरेंट, सिनेमाघरो, प्रमुख मॉल्स, बाजारों हर जगह जाकर, बच्चों से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक पहुंचकर, सैकड़ों जागरूकता कार्यक्रम कर, लोगों को सायबर अपराधो के प्रति जागरूक करने को प्रयास किया है। वर्तमान की तकनीकी दुनिया के इन अपराधो से बचाव सतर्कता व जागरूकता ही है, अतः हम सभी पूरी सावधानीपूर्वक अपनी डिजीटल लाइफ में प्रत्येक गतिविधि करगें तो इन अपराधों से बहुत हद तक बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि इन्दौर पुलिस उक्त जागरूकता कार्यक्रमों को पूर्व से ही कर रही थी और आगे भी जनजागृति के कार्यक्रम निरंतर रूप से चलते रहेगें। साथ ही में मेले व अभियान में सहयोग करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को धन्यवाद दिया तथा उक्त सफल आयोजन पर पूरी टीम को बधाई भी दी।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content