- डीआईजी (सामुदायिक पुलिसिंग) श्री विनीत कपूर ने, इंदौर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा मे ंकिये जा रहे कार्याे की सराहना कर, इसी प्रकार पुलिस व आमजन के गठजोड़ को और मजबूत बनाने की बात पर दिया जोर
इंदौर – पुलिस के आमजन से समन्वय व अपासी सामनजस्य को और बेहतर कर, सामुदायिक पुलिसिंग को और व्यापक व बेहतर करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किये जा रहे कार्याें व आगामी योजनाओं को लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक (सामुदायिक पुलिसिंग) पुलिस मुख्यालय भोपाल व पीएसओ टू डीजीपी श्री विनीत कपूर द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन आज दिनंाक 14.11.25 को पुलिस कमिश्नर कार्यालय इंदौर में किया गया।
उक्त बैठक में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्या.) नगरीय इंदौर श्री आर.के.सिंह की उपस्थिति में पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री प्रकाश परिहार, अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती सीमा अलावा, अति. पुलिस उपायुक्त (क्राइम) श्री राजेश दण्डोतिया, अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) सुश्री संध्या राय, अति. पुलिस उपायुक्त (आसूचना) श्रीमती प्रियंका डुडवे, अति. पुलिस उपायुक्त श्रीमती मीना चौहान सहित नगरीय इंदौर के सभी सहायक आयुक्तगण उपास्थित रहें।
उक्त बैठक में इन्दौर नगरीय के अधिकारियों द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से इंदौर कमिश्नरेट द्वारा सामुदयिक पुलिसिंग के तहत किये जा रहे कार्यो- मोहल्ला समिति की बैठकों व जनसंवाद, मोहल्ला निगरानी समिति, ड्रग/अपराध निवारण पेटी, साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता, नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता व महिला अपराधों के प्रति जागरूकता आदि कार्यक्रम, सृजन, नगर सुरक्षा समिति आदि के द्वारा पुलिस के साथ आमजन की जनभागीदारी बढ़ाने के प्रयासों व उनके परिणामों के बारें विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
डीआईजी श्री विनीत कपूर ने, इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सामुदायिक पुलसिंग के क्षेत्र में किये जा रहे कार्याे व योजनाओं पर चर्चा कर, समीक्षा की गयी। और कहा कि, इंदौर द्वारा साइबर अपराधों के जागरूकता अभियान-सेफ क्लिक, नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूता-नशे से दूरी है जरूरी व महिला अपराधों के प्रति जागरूकता हेतु सृजन व अन्य सामाजिक जागरूकता कार्यो को बहुत बेहतर तरीके से किया है, जो प्रशंसनीय व अनुकरणीय है। हमें इसे और बेहतर व व्यापक स्तर पर कर, समाज में अपराध नियंत्रण व बेहतर वातारण निर्मित करने की दिशा मे कार्य हेतु और ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी को बढ़ाना है। इसमें विभिन्न सामाजिक संगठन व शिक्षित एवं संभ्रात लोग जो समाज की बेहतरी हेतु हमेशा तत्पर रहते है, ऐसे लोगों को जोड़कर इस दिशा में कार्य करने का प्रयास करें तो परिणाम और बेहतर होगें।
उन्होंने कहा कि पुलिस भी समाज का एक हिस्सा है और हर गतिविध में समाज को साथ में लेकर अपराध नियत्रंण से लेकर अन्य विषयो पर भी सामाजिक जनजागरूकता लाई जा सकती है। अतः आने वाले समय में पुलिस समाज के साथ मिलकर कई अभियान चलाकर सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने का प्रयास करेगी।






