- 48 घंटे के भीतर ही अज्ञात आरोपी को पुलिस ने ले लिया विधिवत अभिरक्षा मे।
- सैकड़ों सीसीटीवी कैमरा फुटेज एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से अज्ञात आरोपी को ढूंढ निकाला ।
मृत्यु का कारण-
सर्विस रोड पर चलते हुए आरोपी तथा मृतक की एक दूसरे से टकराने पर मृतक द्वारा गाली देने व थप्पड़ मारने पर आपसी झगड़ा होने तथा आरोपी द्वारा गुस्से मे पत्थर सिर पर मारने से घटित हुई घटना
घटना का विवरण-
दिनांक 12/11/2025 के रात्री मे एमवाय हॉस्पिटल से सूचना प्राप्त हुई की परमेश्वर पिता देवराव निवासी तपेशवरी बाग़ खजराना की मृत्यु अज्ञात कारण से घायल होने से मृत्यु हुई है । उक्त सुचना पर थाना खजराना पर मर्ग क्रमांक 80/25 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जाँच मे लिया गया। दौराने मर्ग जांच दिनांक 14/11/25 को मृतक की पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई उक्त पीएम रिपोर्ट के अवलोकन तथा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज इत्यादि प्राप्त होने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक के सिर में पत्थर मारकर चोट लगने से मृत्यु/हत्या होना पाया उक्त आधार पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.!
उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए अपराधी की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 श्री कुमार प्रतीक व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन- 02 श्री अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई द्वारा थाना खजराना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु लगाया ।
पुलिस टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों फुटेज देखते तथा मुखबीर सूचना से जानकारी प्राप्त हुई की उक्त आरोपी तुकोगंज क्षेत्र का नीरज उर्फ चीनू है जो अभी स्कीम नंबर 134 / बाईपास तरफ भगा हुआ है खजराना पुलिस टीम तत्काल आरोपी की तलाश हेतु पहुंची उक्त आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसमें आरोपी के हाथ एवं पैर में चोट आयी है तत्पश्चात आरोपी को विधिवत पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।
मृतक का नाम- परमेश्वर पिता देवराव निवासी तपेश्वरी बाग खजराना इंदौर।
आरोपी का नाम – नीरज उर्फ चीनू डोनरे निवासी – रुस्तम का बगीचा थाना तुकोगंज इंदौर।
आरोपी अपराधिक प्रवृति का होकर विभिन्न थानों में है अपराध पंजीबद्ध
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि. अनिल गौतम ,घनश्याम मिश्रा, संदीप पटेल, सउनि राकेश परमार, प्र.आर. अजित यादव, नरेश चौहान, ब्रजेश खींची, प्रदीप तोमर, अनिल ओझा, आर. एदल गुर्जर, शुभम सिंह, वीरेंद्र राजपूत, शशांक चौधरी एवं प्रदीप सूर्यवंशी इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही।





