- वारदात को अंजाम देने वाली 02 महिलाएं अपने एक पुरुष साथी और 02 नाबालिक साथियों के साथ पुलिस की गिरफ्त में।
- उधार पैसे देने से मना करने पर, घर मे काम करने वाली महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम।
- आरोपियों से चोरी किया मश्रुका, घटना मे प्रयुक्त ऑटो व मोटर सायकल सहित करीब 12 लाख रुपये का मश्रुका जप्त।
इंदौर- शहर में सम्पति संबंधी चोरी/नकबजनी के अपराध घटित करने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा माल मश्रुका जप्त करने के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये हैं। जिसके अनुक्रम में पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कार्यवाही करते हुए नकबजनी की वारदात का खुलासा कर, आरोपियों को करीब 12 लाख रुपये के मश्रुका सहित पकड़ा गया है।
पुलिस थाना कनाडिया पर दिनांक 10.10.2025 को फरियादी रशमी जुनैजा पति गौरव जुनैजा नि. सर्वसम्पन्न नगर कनाडिया जिला इन्दौर ने रिपोर्ट की थी कि मैं दिनाक 09.10.2025 को दोपहर करीब 12 बजे महालक्ष्मी नगर अपने पति के होटल पर चली जब रात करीब 11 बजे अपने पति के साथ होटल से घर वापस आये तो देखा मेरे घर का दरवाजा टुटा हुआ है। तथा अंदर जाकर देखने पर मेरे कमरे का समान व अलमारी का लॉक तुटा हुआ हुआ है तथा उसके अंदर रखा समान सोने, चाँदी व कैश वहा नहीं था। पुलिस थाना कनाडिया पर फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेवना में लिया गया ।
उक्त घटना और क्षेत्र में चोरी/नकबजनी की वारदातों को देखते हुए अति. पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नगरीय इंदौर श्री अमित सिंह द्वारा व पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्रसिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदनसिंह मंडलोई के द्वारा थाना प्रभारी कनाडिया डॉ सहर्ष यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कार्यवाही के लिए लगाया।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। घटना स्थल के आसपास गलियों के सीसीटीवी फुटैज चेक कर संदिग्धों की पहचान कर व तकनीकी सहायता से आरोपियो कि पहचान कर 05 आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया शत् प्रतिशत मश्रुका जप्त किया गया।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियो ने बताया कि आरोपी व फरियादी एक दूसरे को पहले से जानते थे। आरोपी दिव्या बामने व्दारा कुछ दिन पहले फरियादी रशमी जुनैजा से उधार पैसे मागे थे, जिस पर फरियादी रशमी जुनैजा व्दारा मना कर दिया गया। जिसके पश्चात् आरोपी दिव्या बामने व रानी मीणा व्दारा चोरी करने की योजना बनाई गयी। आरोपी रानी मीणा व दिव्या बामने दोनो घटना दिनांक के सुबह फरियादी रशमी जुनैजा के घर आये व फरियादी के घर के मेन दरवाजे का सेंटर लॉक में पत्थर फंसा के खराब कर दिया गया एंव वहा से चले गये जिससे फरियादी व्दारा सेंटर लॉक न लगा सके चूँकी आरोपी दिव्या बामने को पता था की फरियादी रश्मि जुनैजा के पति का होटल है जिस कारण दोपहर 02 बजे के बाद घर में कोई नही रहता है तो आरोपी दिव्या बामने, गौतम चौहान (ऑटो ड्राईवर) य रानी मीणा ने अपने रिश्तेदार ( 02 नाबालिक बालकों) के साथ मिलकर सुनसान घर में घुसकर योजनाबद्ध तरीके से घोरी की घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम-
- गौतम चौहान नि. सिगांपुर टाउनशिप लसूडिया इंदौर (ऑटो ड्राईवर)
- दिव्या बामने नि. मालवीय नगर इंदौर
- रानी मीणा नि. सिगांपुर टाउनशिप लासूडिया इंदौर व 02 बाल अपचारी आरोपियों को गिरफ्तार किये गये
जप्तशुदा मश्रुका- सोने के सुई धागा, मंगलसूत्र, सोने की आगुंती, पेंडल, सोने की चेन, सोने की बाली, चांदी के सिक्के, चांदी की चेन, कडा, चांदी की कमरबंद, पायल, चांदी का लोटा, चांदी की थाली, चांदी के गिलास, चांदी की कटोरी, चांदी की चम्मच, चांदी की हाय, पायल, बिछिया, चांदी की अंगुठी, नगदी 5100 तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल व ऑटो कुल मश्रुका कीमती करीब- 12 लाख रुपये
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी डॉ. सहर्ष यादव, उनि दिपक पलीया, उनि सचिन आर्य, सउनि. भुनेन्द्र कुशवाह, आर. मनोज पटेल, आर, जंगजीत जाट, आर. अमित सिंह भदौरिया,, आर. नीरज जाट, आर रामभजन गुर्जर, म.आर. बेता सिकरवार, म.आर ममता किराडे, एवं सायबर रोल जोन 02 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।