- आरोपी ने रेल्वे एवं पुरात्तव विभाग भोपाल में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर की थी फरियादी से करीबन 1,72,62,198/- रुपये की ठगी ।
- आरोपी द्वारा कुटरचित दस्तावेज बनाकर फरियादी को झांसे में लेकर दिया था ठगी को अंजाम।
इंदौर कमिश्नरेट में लोगों के साथ धोखाधडी की वारदातों पर अंकुश लगाने इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों की दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एवं धोखाधडी संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आवेदक डॉ. सुभाष सोनकेसरिया निवासी इंदौर ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी एवं अन्य रिश्तेदारो को रेल्वे एवं पुरात्तव विभाग भोपाल में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कुटरचित दस्तावेज बनाकर , धोखाधडी कर आरोपी राकेश सुमन निवासी सिगांपुर ग्रीन व्यू प्रिमियम एनेक्स लसुडिया इन्दौर स्थाई पता जिला अशोक नगर द्वारा करीबन 1,72,62,198/- रुपये की ठगी की गई है।
आरोपी राकेश सुमन नें कक्षा 09 वी तक पढाई की हैं आरोपी के पिता पुरात्तव विभाग भोपाल में पदस्थ थे इस कारण आरोपी को पुरात्तव विभाग के कागजातो की पहचान थी आऱोपी घटना के समय इंडेक्स मेडिकल काँलेज इंदौर में ड्रायवरी करता था इन्डेक्स मेडीकल काँलेज में आवेदक से पहचान हुई वही से आरोपी नें आवेदक को अपने झांसे मे लेकर पुरात्तव विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर आवेदक से ठगी की ।
उक्त प्रकरण में कार्यवाही करते हुए थाना अपराध शाखा पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना उपरोक्त आरोपी राकेश सुमन को गिरफ्तार किया गया हैं । आरोपी ने पूछताछ में उक्त अपराध को करना स्वीकार किया है । आरोपी से अभी और पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी ठगी वारदातों के खुलासा होने की भी संभावना है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना अपराध शाखा द्वारा की जा रही है ।