• डीसीपी, यातायात सहित पुलिसकर्मियों ने हेलमेट जागरूकता रैली के माध्यम से दिया सभी को यातायात नियमों के पालन का संदेश।

 

  • बैनर, तख्ती, पोस्टर के माध्यम से जागरूक कर, की नियमों के पालन की अपील।

 

इंदौर- शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु, आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रभावी यातायात प्रबंधन के साथ ही  जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।  उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री राजेश कुमार सिंह व पुलिस उपायुक्त (जोन4/ यातायात ) नगरीय इंदौर श्री आनंद कलादगी के मार्गदर्शन व  में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

 

इसी कड़ी में आज दिनांक  23 अक्टूबर 2025 को यातायात प्रबंधन पुलिस ने हेलमेट बाइक रैली का आयोजन किया। इस रैली में बाइकर्स का उत्साहवर्धन करने के लिए पुलिस उपायुक्त (जोन4/ यातायात ) नगरीय इंदौर श्री आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री संतोष कुमार कौल, अतिरिक्त  पुलिस उपायुक्त श्री नरेश अन्नोटिया, सहायक पुलिस आयुक्त श्री मनोज कुमार खत्री, थाना प्रभारी यातायात श्री विजयकांत शुक्ला, प्रभारी पश्चिम नियंत्रण कक्ष सुश्री राधा यादव ने किया। यातायात प्रबंधन पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी के साथ -साथ यातायात प्रबंधन मित्र , बाईकर्स, जिम्मेदार नागरिक सम्मिलित हुए।

हेलमेट बाइक रैली पलासिया चौराहा से चलकर रीगल सर्कल होते हुए राजवाड़ा से पुनः पलासिया सेल्फी पॉइंट पर पहुँची। बाइकर्स ने पंपलेट एवं तख्तियों के माध्यम से अन्य वाहन चालकों से अपील की कि वे दोपहिया पर हो सवार तो हेलमेट पहने, चार पहिया में सवार हो तो सीट बेल्ट लगाए, तेज गति से वाहन नहीं चलाये, अनावश्यक हॉर्न नहीं बजायें, रेड लाइट का पालन करें, वाहन चलाते मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करे आदि संदेशों की तख्तिया लिए यातायात नियमो के पालन की अपील की गई।

डीसीपी, यातायात श्री कलादगी ने हेलमेट बाइक रैली को सफल बनाने के लिए सम्मिलित सभी जिम्मेदार प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर सराहना की। यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए आगामी दिनों में नित नए कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। नागरिको से यातायात नियमो का पालन करने की अपील की जाएगी।

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content