• स्टूडेंट्स ने पुलिस की कार्यप्रणाली के साथ ही जानी CCTV सर्विलांस और डायल-112 सेवा संचालन की कार्यवाही ।

 

इंदौर  – पुलिस व जनता में बेहतर समन्वय एवं लोगों में सामाजिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्टूडेंट्स व आम नागरिकों को पुलिस की सेवाओं से परिचित कराने के साथ ही सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों के प्रति जागरूक करने के लिये नित नए प्रयास किए जा रहे हैं।

 

इसी कड़ी में आज दिनांक 17 नवंबर 2025 को अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) श्री आर.के. सिंह व अति. पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) श्री प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त (कंट्रोल रूम) व कंट्रोल रूम के अन्य पुलिस अधिकारियेां ने श्री वैष्णव विद्यापीठ यूनिवर्सिटी  इंदौर फोरेंसिक साइंस के लगभग 90 छात्र-छात्राओं को पलासिया चौराहा स्थित पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर का भ्रमण कराया गया।

 

इस दौरान कंट्रोल रूम इंचार्ज, एसीपी श्री दिनेश सिंह ठाकुर, निरीक्षक गोपाल यादव, उनि हरबख्श यादव, उनि प्रमोद बाल्मीकि, सउनि (रे) ललित अवचरे , सउनि (रे) प्रमोद वाल्मीक, प्रधान आरक्षक अनिल तिवारी, आरक्षक देवेश शर्मा,  आरक्षक पीयूष पाटीदार ने स्टूडेंट्स को पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली के बारें में बताते हुए, डायल-112, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, और पुलिस की विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

 

इस अवसर पर स्टूडेंट्स को नई आपातकालीन सेवा डायल-112 के संचालन का लाइव डेमोस्ट्रेशन भी कराया गया और ये किस प्रकार काम करती है और किसी अप्रिय स्थिति या अपराध के संबंध में किस प्रकार सूचना दें, आदि का व्यवहारिक ज्ञान दिया गया। स्टूडेंट्स ने भी रुचि लेकर कई सवाल भी पूछें, जिसकी उन्हें उचित जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओ का शमन किया गया।

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content