• आरोपियों से एक सोने का नेकलेस व एक स्कूटी बरामद की गई जिसकी कुल कीमत है लगभग 4.5 लाख रुपये।

 

  • आरोपियों द्वारा थाना कनाडिया क्षेत्र के भंडारी रिसोर्ट मैं आयोजित विवाह समारोह में गोवा से आये मेहमानो का आभूषणों व पैसो से भरा पर्स किया था चोरी।

 

  • आरोपी चोरी के पैसे से करते थे अपने मंहगे शौक पूरे और अय्याशी पर एक दिन में उड़ा देते थे हजारों रुपए।

 

 

इंदौर- शहर मे चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने इनकी गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह व पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री कुमार प्रतीक एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्रसिंह  के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदनसिंह मंडलोई के निर्देशन मे एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। इसी क्रम में थाना प्रभारी कनाडिया के नेतृत्व एक टीम गठित की गयी जिसके द्वारा नकबजनी, चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियो की गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया गया।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना कनाडिया पर दिनांक 24/12/25 को फरियादिया ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं उक्त पते पर रहती हूँ तथा प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत्त हूं। दिनांक 23.12.2025 को अपने फ्रेंड राधिका पातरेकर के लडके की शादी में गोवा से इंदौर आकर रामी तरंग होटल कनाडिया रोड इंदौर में रुकी थी। शादी समारोह में उनका एक पर्स कुर्सी पर रखा था जिसमे एक सोने की चेन का नेकलेस जिसमे मोती व लालमणि लगा है जिसमे एक सोने का लाकेट पड़ा है, दो सोने के झुमके, मोती का नेकलेस -01, 4000 रूपये नगदी, एक सेमसंग गैलेक्सी एम 56 मोबाईल रखे थे। तभी एक लडका पास की कुर्सी पर आकर बैठा और पर्स उठा कर ले गया। सूचना पर से थाना कनाडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

 

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया श्री सहर्ष यादव द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यावही करते हुये घटना मे मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये जिसके आधार पर आरोपीयों की तलाश करते 500 से अधिक कैमरे चैक किये ।जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान कनिष्क पंथी उम्र 23 साल  निवासी द्वारका पुरी इंदौर तथा सचिन मौर्य  निवासी  द्वारकापुरी इंदौर के रूप में हुई। जिनके कनाडिया थाना क्षेत्र में स्थित निर्माणधीन आईडिया रोड टीपीएस-5 कॉलोनी कनाडिया इंदौर के तिराहे से मूखबीर सूचना पर उक्त दोनों आरोपियों कनिष्क पंथी तथा सचिन मौर्य को स्कूटी के साथ  पकड़ा गया। मौके पर विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा कनाडिया रोड अंडर ब्रिज के पास स्थित भंडारी रिसोर्ट के हाल में आयोजित विवाह समारोह में छोटा हाथी वाहन से आए तथा एक आरोपी भंडारी रिसोर्ट के हाल में गया कुर्सी पर रखा आभूषणों से भरा पिंक कलर का पर्स चुरा कर इस गाड़ी से भागना बताया गया जिससे आरोपियो के कब्जे से एक सोने की नेकलेस व एक स्कूटी जप्त की गयी। आरोपियो को न्यायालय पेश कर माननीय न्यायालय से जे. आर. प्राप्त कर प्रकरण में चोरी गया अन्य मश्रुका जप्त किया जावेगा। तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी।

 

सराहनीय भूमिका-

उक्त कार्यवाही मेंमे थाना प्रभारी कनाडिया श्री सहर्ष यादव व उनकी टीम उप निरीक्षक दीपक पालिया, उप निरीक्षक प्रवीण नागर, आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक जंगजीत, आरक्षक अमित भदोरिया, आर 4045 नीरज जाट, आरक्षक 155! रामभजन गुर्जर, आरक्षक 3198 आशिष शर्मा, आरक्षक 2876 रविन्द्र सिंह, साइबर सेल जोन 2 के आरक्षक प्रवीण आरक्षक विनीत द्वारा लगातार मेहनत करते हुए आरोपी को पकड़ने तथा चोरी गये मश्रुका की जप्ती मे उक्त टीम की अहम भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content