गिरफ्तार आरोपियों ने घटना स्थल पर मांगी कान पकडकर माँफी, कहा, भबिष्य में नही करेंगे अपराध।
दिनांक 10/01/2024 की रात्री 10 बजे करीब मैकेनिक नगर भमौरी थाना विजयनगर क्षैत्र में जैन परिवार के शादी समारोह के दौरान मंडप कार्यक्रम के समय मोहन ठाकुर, कृष्णा, आदर्श और उनके साथियों द्वारा गालीगलोंच करने , मारपीट करने , पत्थर फैंककर गाडियों के कांच फोडने की रिपोर्ट लेख कराई थी । उक्त रिपोर्ट पर तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री अभिनय विश्वकर्मा एवं अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन 2 श्री अमरेंद्र सिंह, एसीपी बिजयनगर श्री आदित्य पटले ( आईपीएस) द्वारा थाना प्रभारी विजयनगर चंद्रकांत पटेल को शीघ्र पत्थर वाज आरोपीगण की पतारसी कर गिरफ्तारी करने हेतू निर्देशित किया।
जिस पर थाना प्रभारी थाना विजयनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल मुख्य आरोपी 1 मोहन अहिरवार निवासी प्रकाश चंद्र सेठी नगर इंदौर, 2 आदेश मोर्य निवासी – जनता कवार्टर इंदौर को प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तार किया।आरोपियों ने घटना स्थल पर मांगी कान पकडकर माँफी, कहा, भबिष्य में नही करेंगे अपराध।।
मुख्य आरोपी के साथी बाल अपचारी की साईक्लोजिस्ट सैलजा मिश्रा , परमार्शदाता राजश्री सिसोदिया से कांउसलिंग कराई जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।