आरोपियों से चोरी की दो R15 मोटर साइकिल (कीमती ₹300000) की जप्त।

 

मुख्य आरोपी से एक खटकेदार चाकू भी किया जप्त।

 

आरोपी ऑर्डर पर करते थे मोटर साइकिल चोरी और बेच देते थे ग्रामीण क्षेत्रो में

 

इंदौर- शहर में वाहन चोरी की रोकथाम एवं इनमें संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस आयुक्त परदेशीपुरा श्रीमती हिमानी मिश्रा के नेतृत्व में क्षेत्र में वाहन चोरी की रोकथाम एवं आरोपियों के धरपकड़ हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था।

 

पुलिस टीम को दिनांक 25 /09 /25 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि अयोध्यापुरी कॉलोनी खाली मैदान में दो संदेही महंगी महंगी मोटरसाइकिल के साथ मय हथियार के घूम रहे हैं, वह किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं। टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों संदिग्ध को पकड़ा, जिसमें नाम पता पूछते एक ने अपना नाम कुलदीप मेर  निवासी सांडा कॉलोनी राघवगढ़ जिला गुना तथा एक नाबालिक साथी बताया।  जिसकी तलाशी लेते आरोपी की जेब से खटकेदार एक धारदार चाकू जप्त किया गया।

आरोपी कुलदीप मेर और उसके साथी विधि विवादित बालक से थाना जूनी इंदौर क्षेत्र इंदौर से दिनांक 24.9.25 की रात्रि में चुराई 02 R15 मोटरसाइकिल MP09zk8822 और Mp04QR3754 कीमती करीबन ₹300000 रुपए जप्त की गई।  आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर अनुसंधान मे लिया गया है।

 

आरोपियान से पूछताछ पर बताया ऑर्डर मिलने पर गाड़ी के मॉडल के हिसाब से चोरी की घटना को अंजाम देते थे और वाहन चोरी करके राघवगढ़ गुना जाकर बेच देते थे। इस प्रकार आरोपियन द्वारा जिला इंदौर जिला राजगढ़ जिला गुना आदि जगहों पर वाहन चोरी करना स्वीकार किया गया है इसके संबंध में आरोपियानों से पूछताछ की जा रही है।

 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी सीबी सिंह, उपनिरी अरुण जाट, सउनि आनंद कुमार, प्रआ राजकुमार चौबे, शिवकुमार यादव, राजू दवाने की सराहनीय भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content