• आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी रिवाल्वर (32 एम.एम.) एवं एक जिंदा राउण्ड जप्त।

 

  • आरोपी है आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध सिरोंज जिला विदिशा, कोतवाली थाना जिला गुना और इंदौर के विजय नगर थाने में पंजीबद्ध है विभिन्न धाराओं के कई गंभीर अपराध।

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी चेकिंग व कार्यवाही के निर्देश पुलिस  कमिश्नर इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के परिपेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02  श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री आदित्य पटले के दिशा-निर्देशन में पुलिस थाना विजय नगर द्वारा एक शातिर बदमाश को अवैध फायर आर्म्स सहित पकड़ा गया है।

 

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी विजय नगर, निरीक्षक श्री चन्द्रकांत पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग की जा रही थी। इसी कड़ी चेकिंग के दौरान  विजय नगर पुलिस को दिनांक 30/03/2025 को  जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि एक लडका शहीद पार्क सर्विस रोड के पास संदिग्ध अवस्था में खडा है। उक्त स्थान पुलिस टीम को रवाना किया गया उक्त टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अभिषेक गोस्वामी  निवासी रवि जागृति नगर विजय नगर इंदौर का होना बताया जिसकी तलाशी लेते उसके पास से एक अवैध देशी रिवाल्वर.32 एम.एम. व एक जिंदा राउण्ड मिला जिसे विधिवत जप्त कर अपराध  पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा आरोपी से अवैध हथियार के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

आरोपी लोडेड अवैध फायर आर्म्स सहित शहर में घूम रहा था, पुलिस  उसे नही पकड़ती तो आरोपी के किसी बड़ी घटना के घटित कर सकने की संभावना थी, परंतु पुलिस की त्वरित कार्यवाही से शातिर बदमाश गिरफ्त में आ गया।

आरोपी है आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध सिरोंज जिला विदिशा, कोतवाली थाना जिला गुना और इंदौर के विजय नगर थाने में पंजीबद्ध है विभिन्न धाराओं के कई गंभीर अपराध।

पुलिस टीम- उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय नगर चंद्रकांत पटेल के मार्गदर्शन में सउनि भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, प्र. आर. प्रवीण, आर. कपिल, आर. राधेश्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content