इंदौर – शहर में आगामी दीपावली त्यौहार के दौरान शहर में उमंग व उत्साह का वातावरण बना रहे और लोग सुरक्षित रूप से त्यौहार मनाएं इसी को ध्यान रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन आज दिनांक 16.10.25 को पलासिया स्थित कार्यालय के सभागार में किया गया।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नगरीय इन्दौर श्री अमित सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) नगरीय इन्दौर श्री आर. के. सिंह सहित सभी डीसीपी, सभी एडीशनल डीसीपी, सभी एसीपी एवं सभी थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार के दौरान नगरीय इंदौर में आमजन की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए अधिकारियों सहित पुलिस बल को पूर्ण मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
- इस दौरान सभी महत्वपूर्ण बाजारों में पर्याप्त पुलिस बल लगाकर, आमजन की सुरक्षा व सुविधा हेतु सुचारू यातायात व पार्किंग कराई जावे।
- पटाखा दुकानों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया जाए और सुरक्षा मानक हेतु दुकानदारों को पाबंद किया जाए।
- पटाखा बाजार स्थल पर प्रत्येक दुकानों पर फायर एक्सटिंग्विशर, रेत एवं पानी की बाल्टियों/ड्रम, टैंकर आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जावे।
- व्यापारियों ने पटाखों का भंडारण अवैध रूप से रहवासी क्षेत्रों में तो नही किया है ये सुनिश्चित कर लिया जाए और अवैध भंडारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जावें।
- बेहतर व्यवस्था हेतु अन्य विभाग जैसे नगर निगम, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग से लगातार आपसी समन्वय कर तैयारी रखी जाए।
- इस दौरान पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन आदि के माध्यम से भी व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखेगी।
उमंग व उत्साह के पर्व दीपावली के दौरान शहर में बेहतर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल पूरे शहर में तैनात रहेगा, जो पूरे संसाधनों से लैस होकर पूरी संवेदनशीलता व सतर्कता के साथ ड्यूटी कर, हर गतिविधि पर निगरानी रखेगा। किसी भी अप्रिय स्थिति/दुर्घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार रहेगी।