• आरोपियों से शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराये गये 11 दोपहिया वाहन कीमती करीबन 09 लाख का मश्रुका किया बरामद।
  • आरोपी आदतन वाहन चोर है, जो वाहन चुराकर सस्ते दामों पर गाड़ियां या इनके पार्टस निकालकर बेच देते थे।

 

इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पलासिया ने दोपहिया वाहन चुराने वाली कंजरों की एक गैंग को पकड़ कर चोरी के 11 दोपहिया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी व सम्पत्ति संबंधी अपराधों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए  पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री पंकज कुमार पांडे व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रामसनेही मिश्रा द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त श्री तुषार सिंह व थाना प्रभारी पलासिया को विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

थाना क्षेत्र मे वाहन चोरी के प्रकरणों में कंजर गिरोह के द्वारा वाहन चोरी की शंका होने पर थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक मनीष मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया।  टीम द्वारा वाहन चोरियो के स्पाट व सीसीटीव्ही फुटेज लिये गये तथा विभीन्न कजर डेरो में दिखाये गये जिससे आरोपी की पहचान कर मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्ध आरोपी 01. विनोद सिह छपरी (कंजर) जिला देवास 02. मयंक  हाड़ा (कंजर) जिला देवास को पकड़कर उनसे विस्तृत पूछताछ की गई तो उनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया ।

आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से थाना पलासिया क्षेत्र से चुराई 02 मो.सा. एवं अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 09 मो.सा. इस प्रकार कुल 11 मो.सा. कीमती करीबन 09 लाख रूपये की जप्त की गई हैं। अन्य थाना क्षेत्र से चुराई गई गाड़ियों के संबंध में पूछताछ व जानकारी निकाली जा रही हैं।

आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड चेक करते अन्य थानों के रिकार्ड मिले है। आरोपी आदतन वाहन चोर है जो वाहन चुराकर या तो उन्हें सस्ते दामों पर अथवा इनके पार्टस निकालकर बेच देते थे यही उनकी आजीविका का साधन था। आरोपियों से थाना पलासिया के एक अन्य चोरी के प्रकरणो मे पुछताछ की जा रही है।

आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

उक्त  कार्यवाही में थाना प्रभारी पलासिया श्री मनीष मिश्र, सउनि सुधीर शर्मा, प्र.आर. 3315 इमरत यादव, प्र.आर. 1072 संदीप राठौर, आर. 2834 राकेश जाट, आर 1481 रिंकू राजपुत, आर. 1220 श्रवण, सायबर सेल से आर. 3406 विकास बछानिया की सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content