- आरोपी बाईपास से लगी आउटर कॉलोनियों में सूने घरों को बनाते थे निशाना ।
- दिन मे करते थे रहवासी कॉलोनियो की रैकी, और फिर रात को देते थे वारदात को अंजाम।
- आरोपियों ने शहर में की है कई वारदात, और चोरी के रूपयों से खरीदते थे वाहन।
- सभी आरोपी आपस में है रिश्तेदार, होते थे एक जगह इकट्ठे और फिर मिलकर करते थे वारदात।
- आरोपी है आदतन अपराधी, जिनके विरूद्ध पंजीबद्ध है कई अपराध ।
इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह एवं अति. पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह द्वारा इन अपराधों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यावही निर्देश दिये गये हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री अमरेन्द्रसिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदनसिंह मंडलौई के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी कनाडिया योगेन्द्रसिंह व टीम ने चोरी व नकबजनी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने मे सफलता हासिल की है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः 1. दिनांक 29.11.2024 को फरियादीः अभिषेक हारदे पिता कमलाकर हारदे उम्र 46 साल निवासी 155ए एस.पी. विला बायपास रोड इन्दौर ने थाना कनाडिया पर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 26.11.2024 को पत्नी व बच्चो के अपने काका ससुर के लडके की शादी मे सम्मिलित होने के किये सुबह 10.00 बजे घर के सभी दरवाजे बंद करके मैन गेट पर ताला लगाकर वैभव श्री मैरेज गार्डन एम. आर. 10 इन्दौर चले गये थे दिनांक 29.11.2024 के 08.00 बजे मैं अपने परिवार के साथ वापस अपने घर आया तो देखा मैन गेट का लाक टुटा था तथा खिडकी भी कटी हुई थी अन्दर जाकर देखा को घर का सामान अस्त व्यस्थ बिखरा पडा था। घर में रखा सामान चेक किया तो अलमारी का लाक भी टुटा हुआ था अलमारी में रखा सोने की इयर रिंग, चांदी की कटोरी, चांदी के सिक्के व नगदी रूपये नही मिले तथा घर के पोर्च मे रखी होण्डा एक्टिवा क्रमांक एमएच05एडब्ल्यू6751 भी नही मिली थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
2 . दिनांक 16.01.2025 को फरियादिया डा. यामिनी पटेल पिता ओमकार पटेल निवासी ऋतुराज हाईट्स संपत हिल्स बिचौली मर्दाना इंदौर ने थाना कनाडिया पर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 12.01.2025 को अस्पताल मे नाईट ड्यूटी थी। दिनांक 12.01.2025 को रात्री करीबन 08 बजे अपने फ्लेट का लॉक लगाकर अपनी डयटी पर चली गयी थी दिनांक 13.01.2025 के सुबह करीबन 07.30 बजे पडोसी नित्यानंद जी का फोन आया व उन्होने बताया कि आपके फ्लेट का लाक टूटा हुआ है व फिर फिरयादिया अस्पताल से घर गयी व देखा कि फ्लेट का लाक टूटा था व दरवाजा अटका हुआ था। फ्लैट मे अंदर के बेडरूम में रखी अलमारी का लॉक टूटा था व सामान बिखरा पडा था। अलमारी में रखे सामान चेक किये तो पाया कि अलमारी में रखे पुराने इस्तेमाली सोने के कान के टाप्स, पुरानी इस्तेमाली चांदी की एक जोड पायल, चांदी के 05 सिक्के, नगदी रूपये नही थे। फरियादिया ने आसपास इस सम्बंध मे चर्चा कि तो पता चला कि उसी मल्टी में फ्लेट नं. 101 मे रहने वाली चित्रा केलकर के प्लैट में भी चोरी हुई है तथा तीन-चार फ्लैटो के केवल ताले टूटे हुए थे वहाँ पर से कोई सामान चोरी नही गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना कनाडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
* पुलिस कार्यवाहीः थाना कनाडिया क्षेत्र मे पिछले कुछ दिनो से चोरी की सुचना प्राप्त हो रही थी। जिसे थाना प्रभारी कनाडिया द्वारा गंभीरता से लिया जाकर एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई हैं। थाना प्रभारी कनाडिया द्वारा बायपास से लगे आउटर कालोनीयो, रहवासी संस्था, मल्टी मे हो रही चोरी व नकबजनी से बचने के सबंध मे आवश्यक निर्देश जारी किये गये व स्वंय की उपस्थिती मे कई दिनो तक रात्री गश्त में प्रायवेट वाहनो के साथ थाना कनाडिया टीम को लगाया गया।
टीम द्वारा तकनिकी संसाधनो एंव परमपरागंत तरिको का उपयोग कर दिनांक 17.01.2025 को घटना के मुख्य आरोपी जीतु उर्फ छीतु सिंह बघेल उम्र 29 साल निवासी नंदबाग कॉलोनी बाणगंगा इंदौर को गिरफ्तार किया गया था। जिससे उसकी गैंग के अन्य सदस्यो के सबंध में पुछताछ की जा रही थी। जिसमें आरोपी द्वारा अपने सगे भाई 1. राकेश सिंह बघेन निवासी बाणगंगा इंदौर व अपने रिस्तेदार 2. अजय मेहडा निवासी- भौरियापुरा, बागली इंदौर 3. राकेश उर्फ छोटू मेहडा निवासी पुंजापुरा बागली इंदौर 4. हरीश बिडारे निवासी चंदन नगर इंदौर के साथ मिलकर कनाडिया थाना क्षेत्र एसपी विला व श्रीजी वैली बिचौली मर्दाना में नकबजनी की घटना को अंजाम देना बताया। जिस पर से घटना के चार अन्य आरोपी राकेश बघेल, अजय मेहडा, राकेश उर्फ छोटू, हरीश बिडारे को दिनांक 18.01.2025 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों द्वारा थाना कनाडिया. तिलक नगर. थाना विजयनगर. थाना खुडैल क्षेत्र में कई घटना करना स्वीकार किया है, जिसके संबंध में जानकारी निकाली जा रही हैं।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ भी की जा रही हैं।
* तरिका वारदात सभी आरोपी आपस मे रिश्तेदार होकर अपनी बहन के यहाँ स्कीम नंबर 140 में काकड पर मिलने के बहाने जमा होते थे और फिर वही से चोरी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बायपास से लगे क्षेत्रो में निकलते थे। आरोपीयो द्वारा बताया गया की घटना के दौरान पुलिस से बचने के लिए वह खेत से लगे रास्तो व कच्चे रास्तो का उपयोग करते थे व घटना के पूर्व अपने वाहन सुनसान क्षेत्रो मे खडा कर देते थे। आरोपियों द्वारा चोरी मे मिले मश्रुका व नगदी का उपयोग अपने वाहनो की फायनेंस की किश्त भरने व बाहर घूमने जाने में किया करते थे। आरोपी घटना में तेज धारदार कटर और लोहे की टॉमी का उपयोग दरवाजे और अलमारियो के लॉक तोडने में उपयोग करते थे।
गिरफ्तार आरोपी-
- जीतु उर्फ छीतु सिंह बघेल निवासी बाणगंगा इंदौर।
- राकेश सिंह बघेन निवासी बाणगंगा इंदौर।
- अजय मेहडा निवासी- बागली इंदौर।
- राकेश उर्फ छोटू सिंह मेहडा निवासी बागली इंदौर।
- हरीश बिडारे निवासी चंदन नगर इंदौर।
जप्त मश्रुका:- आरोपियों से थाना कनाडिया के दोनो अपराधो में चोरी गया मश्रुका, सोने का टॉप्स 01 जोड, सोने के कांटे 01 जोड, सोने का पेंडल 01 नग चाँदी की कटोरी 01 नग, चाँदी की पालय 01 जोड, चादी की मुर्तिया 02 नग, चाँदी के सिक्के 15 नग, नगदी 20 हजार रुपये, तथा चोरी के रुपये से खरीदे गये वाहन बजाज पल्सर एन एस 125, टीवीएस राडो स्कूटी कुल किमती 03 लाख रुपये जप्त किया गया है।
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी योगेन्द्र सिहं सिसौदिया, उनि शिवलाल ठाकुर, उनि सचिन आर्य, उनि राम शाक्य, उनि सुरेन्द्र सिंह, स.उ.नि. सुरेन्द्र सिंह, प्र.आर. योगेश झोपे, प्र.आर. अनिल झा, प्रआर भरत बडे, प्रआर जागरसिंह, प्रआर अनिल ओझा, प्रआर किशोर सावलिया, आर. अमित भदौरिया, आर. मनोज पटेल, आर. जंगजीत जाट, आर सुभाष राजौरिया, आर प्रमोद जाट, आर रामभजन, आर प्रवीणसिंह , मआर आरती सायबर सेल जोन 02 इंदौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।