• उतराखंड से आ कर आरोपियों ने इंदौर में दिया था लूट की घटना को अंजाम।

 

  • करीब 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल, पुलिस पहुँची आरोपी तक।

 

  • आरोपियों द्वारा इंदौर व आसपास के शहरों में भी दिया है, कई घटनाओं को अंजाम।

 

इंदौर – शहर में लूट, चैन स्नैचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा संपत्ति संबंधी अपराधों मे संलिप्त आरोपियों की धरपकड कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा इन्दौर श्री शिवेंदु जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा निरीक्षक श्री संजू काम्बले और उनकी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए लूट की घटना का पर्दाफाश कर घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा पर दिनांक 30.05.2024 को फरियादिया द्वारा रिपोर्ट किया कि अहिल्यानगर सर्विस रोड पर घूमने गई थी तभी कोई दो अज्ञात व्यक्ति बाइक से आए और मेरे हाथ में थैली थी, जिसमें मेरा मंगलसूत्र एवं मोबाईल रखा था जिसे छीनकर ले गए। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना अन्नपुर्णा पर अपराध धारा 392,34 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वार विवेचना के दौरान अपराध में माल मुलजिम की पतारसी हेतु आसपास के करीब 300 सीसीटीव्ही फुटेज देखे गए। उक्त अपराध में सीसीटीव्ही फुटेज, सायबर तकनीकी और मुखबिर की सहायता से उक्त अज्ञात आरोपी उत्तराखंड का होना पाया गया। जिसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर उत्तराखंड भेजी गई। पुलिस टीम द्वारा आऱोपी की तस्दीक उत्तराखंड में करने पर आरोपी का इंदौर में होना पाया गया। जिसमे दूसरी पुलिस टीम तत्काल गठित कर मुखबिर द्वारा बताए अनुसार छोटी ग्वालटोली स्टेशन भेजी गई वहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति स्टेशन पर दिखा जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। जिससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जाकिर हुसैन  निवासी उत्तराखंड का होना बताया।

आरोपियों द्वारा इंदौर व आसपास के शहरों में भी, कई घटनाओं को अंजाम देना बताया है, जिसके संबंध में भी जांच व पूछताछ की जा रही है। आरोपी से उसके अन्य साथी व घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है। अनुसंधान जारी है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री संजू काम्बले, उनि सुदीप्ता श्रीवास्तव, उनि सौरभ कुशवाह, प्र.आर. श्यामसुंदर तिवारी, प्र.आर आशीष शुक्ला, आर.जितेंद्र, आर. राकेश, आर. ऋषिकेश रावत, आर. सुनील  थाना चंदनगर,  आर. धर्मेंद्र थाना द्वारिकापुरी,  आर. गौरव परमार डी सी पी ऑफिस की सराहनीय भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content