- घटना कारित करने वाले सभी बदमाश जिला गुना के मूल निवासी होकर, जिला गुना के है आदतन अपराधी।
- बदमाशो ने पीडित छात्र व उसके साथियो के साथ की थी, अभद्रता व विवाद
- पकडे गये सभी शातिर बदमाश जिला गुना के आदत्तन अपराधी जिनके विरुद्ध दर्ज है कई अपराधिक प्रकरण व 3 बदमाश है, वर्तमान में जिलाबदर अवधि में।
इन्दौर– शहर में अपराधों नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री डॉ. ऋषिकेश मीणा व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री आनंद यादव द्वारा संदिग्ध बदमाशों व अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे व थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव को निर्देशित किया ।
घटनाक्रम- विदित हो कि दिनांक 07/09/2024 को रात्री में विष्णपुरी कालोनी शिव मंदिर के पास इन्दौर पर छात्र के साथ स्कार्पियो सवार बदमाशो के व्दारा अभद्रता कर विवाद करने पर पीडित छात्र की पुलिस रिपोर्ट पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अप. धारा 115(2), 296 351(2) 3(5) BNS का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था ।
प्रकरण की कायमी पश्चात वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना भँवरकुआं पर अलग अलग तीन पुलिस टीमें गठित की थी, गठित टीमो को उक्त घटना की पतारसी कर खुलासा करने हेतु लगाया गया, जिसमें एक टीम गुना व दूसरी को भोपाल तथा तीसरी टीम के महालक्ष्मी नगर हेतु लगाया गया था।तीसरी टीम को बदमाश रवि नरवरिया के महालक्ष्मी नगर इन्दौर में होने की खबर लगी थी, टीम ने महालक्ष्मी नगर इन्दौर पर तत्परता से कार्यवाही करते बदमाश रवि नरवरिया को पकड़ा तथा दूसरी पुलिस टीमो ने आरोपियो को भोपाल से पकड़ा पकडे बदमाशो की पहचान क्रमशः 1- मंजीत रघुवंशी उम्र 21 साल निवासी गुलाबगंज थाना केंट जिला गुना (म.प्र.) पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड (हत्या का प्रयास, बलवा, चाकूबाजी, आड़ीबाजी, रास्ता विवाद कर मारपीट करना, तोडफोड़, अवैध अनैय शस्त्र रखना, अवैध शराब, चोरी करने के कुल 18 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है, बदमाश वर्तमान में 01/04/24 से एक वर्ष कालावधि का जिलाबदर है।)
2- संदीप सोलंकी निवासी गुना पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड (बलवा, अपहरण कर बलात्कार करना, चाकूबाजी, आड़ीबाजी, रास्ता विवाद कर मारपीट करना, घरो में घुसना, तोडफोड़ करना, अवैध अनैय शस्त्र रखने के कुल 21 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है, बदमाश वर्तमान में 15/04/24 से छः माह की कालावधि का जिलाबदर है।)
3- रवि नरवरिया निवासी भिण्ड पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड (अपहरण कर बलात्कार करना, चाकूबाजी, आड़ीबाजी, रास्ता विवाद कर मारपीट करना, घरो में घुसना, तोडफोड़ करना, जिला बदर उल्लघन, अवैध सट्टा करने के कुल 10 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है, बदमाश वर्तमान में 14/05/24 से 6 माह की कालावधि का जिलाबदर है।)
4- संजय रघुवंशी उर्फ बग्गा निवासी गुना (म.प्र.) पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड (आड़ीबाजी, रास्ता विवाद कर मारपीट करना, अवैध सट्टा करने का अतदतन अपराधिक जिस पर कुल 6 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।)
5- सौरभ रघुवंशी निवासी गुना (म.प्र.) पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड (हत्या का प्रयास, बलवा, चाकूबाजी, आड़ीबाजी, रास्ता विवाद कर मारपीट करना, अवैध अनैय शस्त्र रखना, अवैध शराब, चोरी करने के कुल 18 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।)
6- सुभम शर्मा उर्फ पण्डा निवासी गुना (म.प्र.) पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड (हत्या का प्रयास, बलवा, चाकूबाजी, आड़ीबाजी, रास्ता विवाद कर मारपीट करना, अवैध शस्त्र रखने के कुल 10 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।)
उक्त पकडे गये बदमाश जिला गुना के अदतन अपराधी है, जिनमें से 3 बदमाश जिलाबदर अवधि में है । पकडे बदमाशो पर प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जी रही है तथा विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव व गठित पुलिस टीमो की सराहनीय भूमिका रही ।