- बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट के साथ की थी, 2 लाख 16 हजार सहित पीडित के स्कूटर की लूट ।
- बदमाश पूर्व में कर चुके थे, फरियादी के साथ नौकरी ।
- बदमाशो को थी, फरियादी के रुपये लाने ले जाने की पूरी जानकारी ।
- बदमाश लूट के रुपये से राजस्थान में उडाने जाने की फिराक में थे ।
- बदमाशो ने लूट की राशि सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल सहित कुल 4 लाख रुपये का मश्रूका पुलिस ने किया जप्त ।
इन्दौर– शहर में अपराधों नियंत्रण हेतु बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश, पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री डॉ. ऋषिकेश मीणा व्दारा क्षेत्र में लूट, चोरी व नकबजनी करने वाले बदमाशो व इन गतिविधियों में संलिप्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन-4 श्री आनंद यादव व सहायक पुलिस उपायुक्त जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे को दिए गए हैं। जिसके निर्देशानुसार थाना प्रभारी भँवरकुआं व टीम द्वारा लूट की घटना का चंद घंटों में खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।
घटनाक्रम- विदित दिनांक 29/03/2025 को रात्री 08.00 बजे के लगभग विशेष जूपिटर अस्पताल तीन ईमली रिंग रोड इन्दौर पर कलेक्शन एजेंट के साथ हुई लूट की घटना पर से थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अपराध पंजीबद्ध किया था । घटना में फरियादी के साथ हुई लूट करने वाले बदमाशो व लूट किये नगदी का मश्रूका की पतारसी हेतु प्रकरण अनुसंधान में लिया गया था।
प्रकरण की पंजीकरण पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना भँवरकुआं पर पुलिस टीम गठित की गई टीम को उक्त घटना की पतारसी कर खुलासा करने हेतु लगाया गया, पुलिस टीम ने लूट करने वाले बदमाश की पतारसी करते भँवरकुआं पुलिस के व्दारा घटना की तत्काल तस्दीक कर पीडित के बतायेनुसार बदमाशो में से घटना स्थल से एक पकडा, पकडे बदमाश का नाम पता पुछते बदमाश की पहचान रोहित निवासी गोमटगिरी थाना गांधी नगर इन्दौर के रुप में हुई तथा इसका एक साथी फरियादी की स्कूटर जिसकी डिक्की में रखा कलेक्शन का नगदी रुपये लेकर भाग गया, जिसकी पुलिस ने सघंनता से तलाश करते बदमाश शिवम निवासी शांति पार्क कालोनी देपालपुर जिला इन्दौर को पुलिस ने हातोद जिला इन्दौर से पकडने में सफल हुई है ।
पकडे बदमाशो से पूछताछ में पाया की बदमाश पूर्व में पीडित फरियादी के साथ नौकरी करता था, जिसे फरियादी के रुपये लाने ले जाने की सम्पूर्ण जानकारी रखता था, बदमाश कई दिनो से फरियादी के साथ घटना कारित करने की फिराक में थे, जो घटना कारित करने में नाकाम हो रहा था, उक्त घटना को बदमाशो ने चलते रास्ते पीडित फरियादी की स्कूटर में पीछे से टक्कर फरियादी को गिराकर फरियादी की स्कूटर जिसकी डिक्की में रखे कलेक्शन के नगदी रुपये सहित स्कूटर लेकर भाग गया था, बदमाश लूट की नगदी रुपये के साथ राजस्थान घूमने जाने से पहले पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही कर घटना में बदमाशो व्दारा लूट किये नगदी रुपये सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल सहित कुल 4 लाख रुपये का मश्रूका जप्त किया है । बदमाशो ने फरियादी की स्कूटर को बायपास रोड पर खडी करना बताया है, जिसकी तलाश की जा रही है । पकडे बदमाशो को पंजीबद्ध अपराध में गिरफ्तार किया है, आरोपियो से पीडित की स्कूटर सहित अन्य घटनाओ के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
आरोपी का नाम पता- 1- शिवम निवासी शांतिपार्क कालोनी देपालपुर जिला इन्दौर,
2- रोहित निवासी गोमटगिरी थाना गांधी नगर इन्दौर
जप्त मश्रूका लूट किया नगदी 2 लाख 16 हजार रुपये सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल,
पुलिस टीम- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं सहित गठित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही ।