- आरोपी बेटा और षणयंत्रकर्ता पिता, पुलिस की गिरफ्त में।
इंदौर – पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में विज्ञान नगर इन्दौर एक व्यक्ति को जिम से बाहर निकलते हुए एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से सिर पर गोली मार दी गई थी जिसमें अविनाश सेन निवासी विज्ञान नगर अन्नपूर्णा इंदौर घायल हो गया था।
उक्त घटना की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री ऋषिकेश मीना के निर्देशानुसार दो विशेष पुलिस टीम अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनन्द यादव के निर्देशन में गठित की गई जिसमें एक टीम एसीपी नंदनी शर्मा एवं एक टीम एसीपी शिवेन्दु जोशी के मार्गदर्शन में सीसीटीवी कैमरों एवं आरोपियों की धरपकड हेतु लगाई गई।
टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास तथा आने जाने वाले रास्तो के सीसीटीव्ही कैमरो को खंगालते हुए एवं अन्य तकनीकी आधार पर दोनों ही टीमों द्वारा लगातार अथक प्रयास करते हुए आरोपी की पहचान स्थापित करने में सफलता प्राप्त हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने लगातार 450 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें पुलिस की तत्परता और CCTV फुटेज ने किया आरोपी का पर्दाफाश। आरोपी की पहचान अथर्व शुक्ला निवासी के रूप में की गई ।
घटना करने का कारण -: घटना करने के पीछे जो कारण प्रथम दृष्टतया 2022 में घायल अविनाश सेन द्वारा 31 लाख रुपये के नकली सोने के धोखाधड़ी का थाना भवरकुओं पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसके लिये दोनों पक्षों में समझौते के लिए बातचीत चल रही थी। मगर पैसों के लेनदेन को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण शुक्ला के बेटे अथर्व शुक्ला द्वारा षड़यंत्र पूर्वक उक्त घटना को अंजाम दिया गया।
जिस पर थाना अन्नपूर्णा इन्दौर पर अपराध धारा 109 (1) बीएनएस मे मजरूह अविनाश सेन पिता प्रताप सेन उम्र 32 साल निवासी 575 विज्ञान नगर इन्दौर को जान से मारने की नियत से गोली मारने वाले आरोपी अथर्व शुक्ला इन्दौर तथा षडयंत्र मे शामिल मित्रानंद (मोन्टू) शुक्ला इन्दौर को गिरफ्तार किया गया, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारीः •
टीम 01- एसीपी श्री शिवेन्दू जोशी, अन्नपूर्णा थाना प्रभारी श्री संजू काम्ले, उपनिरीक्षक सौरभ कुशवाहा, उनि० रामकुमार रघुवंशी, सउनि० मदन सोलंकी, प्र०आर० श्याम सुंदर तिवारी, प्र०आर० मुकेश गायकवाड, आर० ऋषिकेश रावत, आर० जोगेश लश्करी, आर० सुनील सोनी, आर कमलेश चौरे, आर० धर्मेन्द्र सोनगरा, आर० रवि पाण्डे, आर० राकेश विश्वकर्मा।
टीम 02- एसीपी नंदिनी शर्मा, उनि० देवेन्द्र मिश्रा, प्र०आर० आशीष शुक्ला, आर० अजय एशपाल, आर० विश्वेन्द्र जाट आर० अरविंद पटेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।