• पुलिस की अभिनव पहल से प्रभावित होकर नाबालिक बालकों ने नशे व अपराधों से दूर रहकर ट्रैफिक व पुलिस मित्र बनने की जताई इच्छा ।

 

इंदौर- शहर में युवाओं व नाबालिग बालकों की नशा कर अपराध की ओर आकृष्ट होने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा एक विशेष कार्यक्रम “वर्दी से जागी नई उम्मीद’’  चलाया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में आज दिनांक 01/11/25 को कार्यशाला के 27 वे सत्र कोतवाली सर्किल का आयोजन रानी सराय भवन रीगल चौराहा के मिंटिग हॉल में किया गया ।

कार्यक्रम में थाना कोतवाली, तुकोगंज  से उपस्थित बालकों एवं युवाओं को नवीन पथ, नवीन दिशा प्रदाय किए जाने के उद्देश्य से  थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र पाराशर  थाना प्रभारी तुकोगंज जितेंद्र सिंह यादव,  द्वारा युवाओं की काउंसलिंग की गई ।

 

थाना कोतवाली,  तुकोगंज एवं द्वारा बालको को पुलिस मित्र बनने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है  ।

 

नशे के प्रभावित बालको को  थाना प्रभारी तुकोगंज द्वारा बालक गौरव एवं पृथ्वी ** द्वारा विशेष रुचि लेकर जीविका के अतिरिक्त  यातायात व  पुलिस व्यवस्था में सहयोग किया जाकर  नशे को त्याग कर परिवार एवं स्वयं की देख पर ध्यान दिया जा रहा है   एवं इन गतिविधियों से समाज एवं श्रेत्र में भी सम्मान मिल रहा है ।

 

27 वे सत्र में उपस्थित  समस्त बालकों द्वारा नशे को त्यागने एवं नया जीवन का आरंभ करने की ली शपथ ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content