• नाबालिकों में अपराध एवं नशे की ओर रूझान की रोकथाम हेतु इंदौर पुलिस ने शुरू किया अभियान ।

 

  • वर्दी से जागी नई उम्मीद “ कार्यक्रम माह के प्रत्‍येक शनिवार को किया जाएगा जोन के समस्‍त थानों के अपराध व नशे की ओर जाने वाले नाबालिकों के लिए आयोजित।

 

  • नाबालिकों को अपराध व नशे की दुनिया से दूर करने हेतु सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से, काउसलिंग व चिकित्सा उपचार द्वारा उनके कौशल विकास, खेल कूद , शिक्षा के लिए किये जायेंगे प्रयास। 

 

इंदौर शहर में विगत समय से घटित अपराधों में नशे की लत में गिरफ्त नाबालिकों की संलिप्ता पायी गयी है। पुलिस व्दारा धारण की गई वर्दी और उसके दायित्वो की एक नई पहल में नाबालिगों की अपराधों में संलिप्तत एवं नशे की ओर अग्रसर बालिकों पर अंकुश लगाने एवं उनके जीवन जीने की एक नई दिशा प्रदाय कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय श्री संतोष कुमार सिंह नगरीय पुलिस इंदौर की पहल पर पुलिस उपायुक्त जोन – 3 नगरीय इंदौर श्री हंसराज सिंह व्दारा एक विशेष  “ वर्दी से जागी नई उम्मीद “ कार्यक्रम की कार्ययोजना तैयार की गई है ।

अपराधों एवं नशे से प्रभावित नाबालिगों को  कौशल विकास, खेल कूद , शिक्षा , चिकित्सा उपचार एवं काउसलिंग के अवसर उपलब्ध कराए जाकर मूल धारा में पुनर्वास किए जाने हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 3  श्री राम स्नेही मिश्रा नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए काउसलिंग समिति का चयन किया गया है , समिति में श्री राम गुलाम राजदान  मनोरोग विशेषज्ञ , श्री जयसिंह परिहार  सहायक संचालक चाईल्ड वेलफेयर , डाँ श्री इस्हाक खान सदस्य एन जी ओ (विश्व आरोग्य सेवा संस्थान) , श्री रजत नागदा  परामर्शदाता (मास्टर ट्रेंनर भारत सरकार) , श्री रमेश शर्मा वरिष्ठ नागरिक संयोजक (नगर सुरक्षा समिति) , उपनिरीक्षक ऋचा त्रिपाठी थाना सेंट्रल कोतवाली को सम्मिलित किया गया है ।

 

उक्त नए अभियान की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम दिनाँक 11/12/2025 को थाना बाणगंगा क्षेत्र अंतर्गत भागीरथपुरा में निवासरत नशे की ओर रूझान रखने वाले नाबालिग बालक – बालिकाओं एवं उनके परिजनों को थाना प्रभारी बाणगंगा एवं थाना स्टाफ की सहायता से कार्यक्रम में कुल 25 से 30 परिवारों को शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया ।

कार्यक्रम में श्री योगेश मेहता अध्यक्ष बाणगंगा औद्योगिक संघ इंदौर व्दारा चयनित बालक बालिकाओं को रूचि अनुसार कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदाय कर रोजगार के अवसर प्रदाय कराने के आश्वासन दिया गया ।

 

“ वर्दी से जागी नई उम्मीद “ कार्यक्रम माह के प्रत्‍येक शनिवार को आयोजित कर जोन के समस्‍त थानों में निवासरत नशे की ओर रूझान रखने वाले नाबालिग बालक – बालिकाओं एवं उनके परिजनों को शामिल किया जावेगा ।

 

उक्त कार्य योजना मैं अपना सहयोग देने हेतु अन्य सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षणिक संघटनों ने भी अपनी सहभागिता हेतु संपर्क किया गया है जिनको आगे के कार्यक्रमों मे शामिल किया जाएगा जिससे और भी सार्थक परिणाम आने वाले समय मे परिलक्षित होंगे !

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content